मथुरा, 2 नवम्बर। वृंदावन केशवधाम वृंदावन पर मंगलवार शाम केशव गौ समिति द्वारा गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने गौपूजन किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर हिन्दू घर में एक गौ माता की सेवा होनी चाहिए, तभी गौमाता कटने से बचेंगी तथा तभी व्यक्ति की आध्यात्मिक एवं आर्थिक उन्नति भी होगी।
गौरतलब हो कि गोपाष्टमी कार्यक्रम गौ माता के हवन यज्ञ द्वारा प्रारंभ हुआ। गौ पूजन एवं गौ महिमा के साथ सामूहिक रूप से गौ माता की आरती की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सचिन गुप्ता कुलाधिपति संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा के द्वारा की गई।
प्रणव ऊर्जा संस्थान ऋषिकेश के संस्थापक योगाचार्य सुनील ने गाय के महत्व को वैज्ञानिक, प्रयोगात्मक एवं अध्यात्मिक विधि में समझाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के अध्यात्मिक उन्नयन के लिए गौशाला संचालित करते हैं। थर्माे स्केनर के माध्यम से गौ सेवा करने वाले व्यक्ति की आभामंडल का तुलनात्मक परीक्षण करके दिखाया।
This morning, I had the honour of unveiling the National Emblem cast on the roof of the new Parliament. pic.twitter.com/T49dOLRRg1
— Narendra Modi (@narendramodi) July...