गणेश पोल से रैली का शुभारंभ
राजगढ । अलवर लोक सभा क्षेत्र के नव नियुक्त गो सांसद कंदार नाथ शर्मा द्वारा गोवंश प्रेमियों के साथ गो जन जागरण रैली का आयोजन किया गया ।
रैली गणेश पोल से होती हुई मिनी सचिवालय तक पहुंची ।
रैली में महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया एवं सभी ने गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने हेतु हस्ताक्षर किए । रैली में नंदी गोशाला राजगढ़ भोरंगी गोशाला राजगढ एवं गणेश गोशाला माचाडी के कार्यकताओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर
गोमाता राष्ट्र माता
गोमाता राष्ट्र माता – घोषित हो घोषित हो
गोवंश को पशु सूचि से – अलग करें अलग करें
गोवंश को राज्य सूचि से निकाल कर – केन्द्र सूचि में रखें केन्द्र सूचि में रखें
भारत में सम्पूर्ण गोवंश हत्या पर – पूर्ण प्रतिबंध लगे प्रतिबंध लगे
धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज की जय
गोवंश हमारी आस्था का प्रतीक है इसे हमें बचाना है
आदि उद्घोषों के साथ रैली आगे बढ़ती रही
इस अवसर पर
रघुबीर सैनी नीरज सैनी प्रशान्त संजय रमेश चंद शर्मा डार्विन जाहन्वी दीक्षित दुष्यंत कुमार शर्मा अनिल गुप्ता विजय कुमार शर्मा बसंत
आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे