भोपाल। गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। ये आंदोलन ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के नेतृत्व में चलाया जाएगा। आंदोलन से जुड़ी जानकारी देने के लिए ज्योतिष पीठ से मुकुंदानंद जी महाराज राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने झरनेश्वर मंदिर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल में गो ध्वज स्थापित किया जाएगा… आगामी 22 सितंबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत अयोध्या धाम से होगी जो भारत के सभी राज्यों की राजधानी से होकर दिल्ली में संपन्न होगी। दिल्ली में यात्रा से जुड़े हुए सभी पहलुओं का निष्कर्ष निकाला जाएगा और उसके बाद गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।