Home Gau Samachar गाय की सेवा करना सभी का धर्म, सरकार के खिलाफ खाप पंचायतें

गाय की सेवा करना सभी का धर्म, सरकार के खिलाफ खाप पंचायतें

टेकराम कंडेला ने कहा कि गाय को मारना बहुत बड़ा अपराध है, इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिए। खाप कभी हत्या के समर्थन में नहीं रही है। गाय की सेवा करना सभी का धर्म है।

207
0

अब सरकार के खिलाफ पलवल में गरजेंगी खाप पंचायतें, किसानों की मांगों को लेकर महापंचायत का एलान

किसानों की मांगों को लेकर पलवल में खापों की महापंचायत होगी। एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। 15 राज्यों में कार्यकारिणी गठित की गई है।

राष्ट्रीय सर्वखाप जन कल्याण मंच किसान संगठन अब मार्च के अंतिम सप्ताह में पलवल में सभी खापों की संयुक्त महापंचायत करेगा। इसमें एमएसपी समेत किसानों की अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन की घोषणा की जाएगी। मंच की तरफ से 15 राज्यों में कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। यह घोषणा मंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सर्वजातीय सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने बुधवार को जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

गाय हमारी माता, उसकी सेवा करना सभी का धर्म
टेकराम कंडेला ने कहा कि गाय को मारना बहुत बड़ा अपराध है, इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिए। खाप कभी हत्या के समर्थन में नहीं रही है। गाय की सेवा करना सभी का धर्म है। जुनैद-नासिर की यदि किसी ने हत्या की है तो उसे कानून के अनुसार सजा जरूर मिलनी चाहिए। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। इसकी निष्पक्ष जांच करके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

इस मौके पर पवन मोर कुचराना प्रदेश अध्यक्ष, कुलबीर ढिल्लो को युवा जिलाध्यक्ष, मनजीत दूहन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र खटकड़ को युवा विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष, रामफल तलोडा को जिलाध्यक्ष, संदीप कौशिक और आशीष को महासचिव नियुक्त किया गया। सभी को विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी सौंपते हुए वहां कार्यकारिणी सदस्यों से मिलकर पलवल में होने वाली महापंचायत की तैयारियां करने को कहा है। अगले सप्ताह महापंचायत की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

कंडेला ने कहा कि सरकार ने कई बार किसानों को एमएसपी का आश्वासन दिया लेकिन बार-बार अपने वायदे से मुकर गई। किसानों को फसल लागत के बाद 50 प्रतिशत मुनाफा दिया जाए। आज किसान की हालत काफी कमजोर है, इसे सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसके अलावा महापंचायत में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग भी उठाई जाएगी। एक गोत्र, पड़ोसी गांव में शादी करना वैज्ञानिक रूप से घातक सिद्ध हो चुका है लेकिन कानूनों का हवाला देकर युवा गलत कदम उठा रहे हैं। ऐसे में हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की सख्त जरूरत है।

Previous articleबेटी की सगाई में गोमांस परोसने वालों पर रासुका
Next articleसोनाक्षी सिन्हा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here