Home News रींगस रोड़ पर एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी

रींगस रोड़ पर एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी

40
0

Chomu News: एक कहावत आपने सुनी होगी करे कोई भरे कोई… यह कहावत चौमूं शहर में हुई एक घटना पर चरितार्थ हुई. दरअसल, रींगस रोड़ पर एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई.इधर, गौ-रक्षकों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया. बछड़े के कटे हुए एक सिर को एक युवक दीवार पर रखता हुआ नजर आया. तभी मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने युवक की धुनाई कर दी .

मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बाद में थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

फुटेज में एक कुत्ता कटा हुआ सिर लेकर भागता हुआ नजर आया यानी कुत्ते ने सिर को दीवार के पास रख दिया तभी वहां से गुजर रहे युवक ने सिर को उठाकर दीवार के ऊपर रख दिया. तभी किसी राहगीर ने युवक को सिर रखते हुए देख लिया और हंगामा शुरू कर दिया. आसपास के लोग एकत्र हो गए. आक्रोशित लोगों ने युवक की धुनाई कर दी जबकि इस युवक दोष इतना था की कटे हुए सिर को दीवार पर रख दिया.

Previous articleदीपिका पादुकोण ने हालिया सर्वे में हासिल किया भारत की #1 हीरोइन का स्थान!
Next articleगौ रक्षा शाला ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में गोसेवकों को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here