Home News ब्राउन स्ट्रीट नही गणेश स्ट्रीट कहिए

ब्राउन स्ट्रीट नही गणेश स्ट्रीट कहिए

387
0

उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना मंदिर गणेश देवस्थान है जिसकी सड़क को ब्राउन स्ट्रीट कहा जाता था। उस सड़क के नाम को बदलने को लेकर स्थानीय हिंदुओं द्वारा काफी समय से विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे थे। यह कार्यक्रम भगवान गणेश से जुड़ी तार्किक प्रस्तुति, उनके द्वारा शुभ और लाभ के संदेशों से संबंधित थे।न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल द्वारा इसे पूर्णतम रूप प्रदान किया गया।

पिछले शनिवार को क्वीन बरो के अध्यक्ष डोनोवन रिचर्ड्स, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स की उपस्थिति में ब्राउन स्ट्रीट का नाम बदलकर गणेश टेम्पल स्ट्रीट कर दिया गया। न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर में, भगवान गणेश के नाम पर एक सड़क का नामकरण विदेशों में हिंदू धर्म की स्वीकार्यता और उसके सहज समवेशी होने का प्रमाण है। यह न केवल हिंदुओं बल्कि भारत तथा विश्व के सभी लोगों के लिए गर्व की बात है क्योंकि यही विचार ऐसा है जो प्राणिमात्र के कल्याण को अपना अंतिम लक्ष्य मानता है।

Previous articleअनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर अग्रसर 
Next articleगीता, कुरान और बाईबिल को साथ में पढ़ाने का मूढ़तापूर्ण आग्रह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here