Home Gau Samachar 23 को सिरोही में संतोषी बाबा की गोवंश संरक्षण यात्रा

23 को सिरोही में संतोषी बाबा की गोवंश संरक्षण यात्रा

गोवंश संरक्षण और गौ सेवा का संदेश लेकर 27 हजार किमी की यात्रा पर निकले जगद्गुरु संतोषी बाबा 23 फरवरी को सिरोही में प्रवेश करेंगे। यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

338
0

23 को सिरोही में प्रवेश करेगी संतोषी बाबा की गोवंश संरक्षण यात्रा, जागरुकता का देंगे संदेश

गोवंश संरक्षण और गौ सेवा का संदेश लेकर 27 हजार किमी की यात्रा पर निकले जगद्गुरु संतोषी बाबा 23 फरवरी को सिरोही में प्रवेश करेंगे। यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

गौ माता के संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता संदेश देने के संकल्प के साथ संपूर्ण भारत यात्रा पर निकले जगतगुरु श्री श्री संतोषी बाबा गुरुवार 23 फरवरी को गौ रथ के साथ राजस्थान के सिरोही जिले में प्रवेश करेंगे। उनके स्वागत को लेकर स्थानीय गौ-भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। देवनगरी सिरोही के गौ सेवा संकल्प टीम के प्रमुख अजय भट्ट ने बताया कि ‘गाय भारत में रहती है और भारत गाय में बसता है’ को चरितार्थ करते हुए गोरक्षा जागरूकता के लिए महाशिवरात्रि को हरियाणा के कुंडली स्थित पीतमपुरा के सिद्धश्रम से शुरू हुई रथ यात्रा 23 फरवरी गुरुवार सुबह 9:00 बजे सिरोही में प्रवेश करेगी। जहां जगतगुरु संतोषी बाबा का नगर वासियों, गौ भक्तों, हिंदूवादी संगठनों और आमजन द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया जाएगा। भट्ट ने बताया कि यात्रा गोयली चौराहे से अहिंसा सर्कल, बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजा और पुराना बस स्टैंड होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। बतादें कि यात्रा एक महीने में 27 हजार किमी की दूरी तय करेंगे।

यात्रा का उद्देश्य
संतोषी बाबा गोवंश के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ये यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान लोगों को गो वंश के लिए चारे की व्यवसथा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि प्लास्टिक और कचरे को खाकर उनकी मौत ना हो। मौसम की मार से गौवंश को बचाने के लिए आवास का प्रबंध, स्वास्थ्य सेवाएं, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए टैगिंग व रिफ्लेक्टर्स लगाना, बच्चों को गोवंश की उपयोगिता के बारे में ज्ञान वृद्धि, वार्षिक गोवंश फेस्टिवल आयोजन, बेसहारा लावारिस, समाज में गोवंश और उनके धार्मिक सामाजिक व वैज्ञानिक महत्व के विषय में जागरूकता करना भी है।

Previous articleगोसेवा के साथ शुरू होती है नुहियांवाली के ग्रामीणों की सुबह
Next articleनील गाय का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here