मंगलवार के दिन सागर कलेक्ट्रेट में गले में कागजों की माला पहनकर कुछ लोग पहुंचे। इन कागजों में उनकी मांगें लिखी हुई थी जो ज्ञापन के तौर पर वह कलेक्टर को देने आए थे। इन लोगों के ज्ञापन देने का यह तरीका लोगों को इनके प्रति आकृष्ट कर रहा था। ज्ञापन देने आए लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह सब गौ सेवक है।
सागर कलेक्ट्रेट में प्रति मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को इस जनसुनवाई में सागर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गौ सेवक अपने अपने गले में ज्ञापनों की माला पहनकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में सभी शहरों और गांवों में गौचर भूमि हैं, जिसपर भू-माफियाओं का कब्जा है। उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संपूर्ण मध्यप्रदेश की गोचर भूमि का अतिक्रमण हटाने का आदेश किया था, परन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया और ना ही अब तक गौशालाओं की व्यवस्थाओं में कोई सुधार हुआ है।