Home Gau Samachar ग्राम खुर्द में गाय के अवशेष मिलने बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा

ग्राम खुर्द में गाय के अवशेष मिलने बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा

54
0

पुवांरका (सहारनपुर)। ग्राम खुर्द स्थित ढमोला नदी के पास गाय के अवशेष मिलने से हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवशेष मिलने पर विरोध जताया और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

मामला रविवार देर रात का है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। पता लगने पर थाना जनकपुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन उनका कहना था कि ढमोला नदी थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में आता है। इसके बाद देहात कोतवाली पुलिस भी आ गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दो महीने पहले भी गोवंश के अवशेष मिले थे, लेकिन उस समय भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच में कोई भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है। अभी बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर डटे हुए हैं। उन्हें पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

Previous articleमहाकुंभ को लेकर सनातन सेना ने बुक का विमोचन किया
Next articleगौ मांस खाने के शक में पीटकर हत्या के दो और आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here