भारतीय फिल्म जगत के मशहूर एक फिल्म ट्रेड विश्लेषक राजीव चौधरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अमृता फडणवीस ने पिछले दिनों दुबई स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया। यह अवॉर्ड राजीव चौधरी की फिल्म व्यापार विश्लेषण में विशेषज्ञता और समर्पण को मान्यता देता है। अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद अपने व्यक्तब्य में राजीव चौधरी ने अपने मार्गदर्शक, फिल्म इन्फॉर्मेशन ट्रेड पत्रिका के संपादक और प्रकाशक स्वर्गीय रामराज नाहटा के मार्गदर्शन को स्वीकार करते हुए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय