मुक्तसरः पंजाब के मुक्तसर में गौवंश को तस्करी के लिए लेजा रहे गायों से भरा कैंटर पलट गया। कैंटर के पास एक मरी हुई गाय भी मिली है जिसकी मौत कैंटर के पलटने के कारण हुई है। मौके पर पहुंचे गौ भक्तों घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर 3 गौ तस्करों को भी काबू किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गउओं को काटने के मकसद से चोरी करके बचते थे।
पुलिस को जानकारी देते हुए गौ रक्षक व शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंटर में भर कर गौवंश के काटने के लिए लेजाया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गौ तस्कर रहे अबोहर की तरफ से आ रहे कैंटर का पीछा करना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जब इस बात कि भनक मिली तो उन्होंने कैंटर को भगाने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में कैंटर किसी गाड़ी से टकरा गया है खेतों में जाकर पलट गया। उन्होंने बताया कि कैंटर में डेढ़ दर्जन के करीब गऊएं सवार थीं जिनमें से कुछ खेतों में भाग गईं व एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों कैंटर के ड्राइवर मुस्ताक व अन्य सुच्चा महीस व डाडू राम पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Previous articleखुशहाल और समृद्ध किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता
Next articleआज शाम 5 बजे से महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here