मुम्बई – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संस्था ” शिक्षा सेवा फाऊंडेशन ” के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन दहीसर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोजित किया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री श्वेता रॉय एस.आर क्वींस मीडिया की संस्थापक मौजूद रही।
सैकड़ो की संख्या में स्कूल की क्षत्राओं और अध्यापकों तथा महिलाओ ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षा सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट अस्तित्व की घोषणा की गई , अस्तित्व एक ऐसी परियोजना है जहां ” शिक्षा सेवा फाउंडेशन ” सभी वंचित महिलाओं को एक छत के नीचे लाने के प्रयासरत होगा। इस परियोजना के माध्यम से उन जरुरत मंद महिलाओँ को ट्रेनिंग दे कर उन्हें रोजगार मुहैया करवाना है।
संस्था के संस्थापक सीईओ श्री मणिकांत रामसजीवन तिवारी ने बताया कि अस्तित्व परियोजना के माध्यम से हम समाज की उन महिलाओं को मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे जो सामाजिक और आर्थिक तौर पर बहुत पिछड़ी है। उन्हें ट्रेनिंग दे कर जैसे सिलाई इत्यादि , उन्हें रोज़गार दे कर मजबूत बनाना है। अस्तित्व परियोजना का पहला सेंटर बांद्रा खेरवाड़ी में खोला जा रहा है।
यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद स्कूल में सुबह १० बजे से शुरू हो कर दोपहर १२ बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम अन्य अतिथियों में स्कूल की प्रिंसिपल सुरेखा सुड़े , ” शिक्षा सेवा फाउंडेशन ‘ की वित्त और परिचालन प्रमुख – सुश्री वर्षा गुडेकर , संस्था के उपाध्यक्ष आरिफ शेख , तथा नवीन कंचन आदि उपस्थित थे।