गोरखपुर – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद गीता प्रेस शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे। वहां संस्कृत वेदपाठी बच्चों द्वारा वैदिक रीति से उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
मंदिर परिसर में वहीं, स्थित गोशाला में गोसेवा भी की गऊ माता को प्रसाद खिलाया इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद काफी मंत्र्मुग्द दिखाई दे रही थी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी की अगुवाई करते हुए गौमाता की पूजा अर्चना करवाई। श्री गोरखनाथ मंदिर संस्थान के ऑफिसियल ट्वीटर से बड़ी खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट की गई है।

समाचार के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद शनिवार दोपहर को पहुंचे। उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। यहां से वह सीधे गोरखपुर सर्किट हाउस के लिए निकल गए।

वहां आराम करने के बाद वह शाम 4.45 बजे गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए। गीते प्रेस पहुंचते ही महामहिम ने लीलाचित्र मंदिर के दर्शन कर किए। उन्होंने हर एक तस्वीर को बड़े गौर से देखा और समझा। इसके बाद मंच पर सीएम योगी के साथ पहुंच गए।

गीता प्रेस में बने मंच पर महामहिम और देश की प्रथम महिला का जोरदार स्वागत किया गया। साथ में राज्यपाल और सीएम योगी को अंगवस्त्र और पुष्प भेंट किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया। इसमें तीन सौ रंगीन चित्रों के साथ आर्टपेपर पर प्रकाशित ‘श्रीरामचरितमानस’ और गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा लिखित ‘गीता तत्वविवेचनी’ के परिवर्धित संस्करण शामिल है।

Previous articleप्रधानमंत्री 5 जून को ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
Next articleजून महीना है दुधारू एवं अन्य सभी मवेशियों को अन्तं कृमि नाशक दवा देने का उपयुक्त समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here