Home Entertainment अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्माता निर्देशक लेखक कुमार राज की फिल्म ‘...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्माता निर्देशक लेखक कुमार राज की फिल्म ‘ अमीना ‘ का पोस्टर हुआ लॉन्च

257
0

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 8 मार्च 2024 को बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक और लेखक कुमार राज की फिल्म ‘ अमीना ‘ का पोस्टर लॉन्च मुक्ति कल्चरल हब अंधेरी पश्चिम मुंबई में किया गया।

कुमार राज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रेखा राणा, अनंत महादेवन सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के अवसर पर अनंत महादेवन ने कहा कि अमीना का स्क्रीनप्ले दिलचस्प है जो दर्शकों के लिए एक्सपेरिमेंटल और बोल्ड अप्रोच है और मेरी नजर में मेकर बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम के अतिथि अभिनेता अली खान ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। यह फिल्म पूरी दुनिया के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
फिल्ममेकर कुमार राज ने बताया कि हॉलीवुड की एक ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्म बर्डमैन में जैसा प्ले पार्ट था कुछ वैसा ही प्रयोग विशेष दंग से इस फिल्म में भी किया गया है जो दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इस फिल्म में दो लड़कियों की कहानी है, एक अमीना और दूसरी मीना की। तीस साल पहले अमीना को उसका बाप बेच देता है फिर उसका बलात्कार होता है और वह आत्महत्या कर लेती है। दूसरे पार्ट में मीना एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हो जाती है और वह दरिंदों का विदेश तक पीछा कर मर्डर करती है।
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इस्माइल दरबार ने तैयार किया है और वाइसओवर रजा मुराद ने दिया है। फिल्म में कुल पांच गाने हैं और एक गाने को जावेद अली ने गाया है।
इस फिल्म के सह निर्माता धरम हैं। इसकी शूटिंग भारत के अलावा अफ्रीका व विदेश के कई अन्य हिस्सों में की गई है।
कुमार राज ने फिल्म की शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया कि मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रेखा राणा के साथ अफ्रीका में शेरों का रोमांचक दृश्य फिल्माया गया है। रेखा के हाथ में ट्रेनर ने डंडा थमाया था जिससे शेर उन पर हमला न कर सके। रेखा को चेतावनी दी गई थी कि डंडा अगर हाथ से छूटा तो वह शेर की शिकार बन जायेगी। हमारी इस फिल्म के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का मिसाल पेश की जा रही है।

– संतोष साहू

Previous articleअमर सिंह “चमकीला” के गीत ने पैदा किया उन्माद
Next articleभक्तिवेदांत अस्पताल के लिए आईआईएफएल फाउंडेशन और यशलोक फाउंडेशन ने दान किया एम्बुलेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here