Mumbai – भारतीय राजनीति को ही अपने जीवन के साथ जोड देने वाले महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार और सदैव सक्रिय रहकर लोगों के बीच रहेने वाले लोकनेता अतुलभाई शाह के बारे में यह कह सकते हैं की उनका हर कार्य अतुलनीय है । कोरोंना की महामारी को नेस्तनाबूद करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी कि गई वेक्सिनेशन की मुहीम को अतुल भाई शाह ने दक्षिण मुंबई स्थित माधवबाग देवस्थान में वातानुकूलित सेन्टर स्थापित करके उन्होंने लोगों को वेक्सिनेशन की सुविधा प्रदान की । उनके इस प्रयास की नोंक अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर ली गई है । इस कार्य के लिए अतुल भाई ने दिन रात मेहनत करके लोगों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर के पुरे वर्ष इस कार्य को अविरत चालु रखा था ।
Also Read – मंदिर चाहिये या रोजगार ? हमारे मंदिर देते है करोड़ो लोगों को रोजगार कैसे ?

उनके इस कार्य की सराहना करते हुए आझादी के ७५ वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया जी के द्वारा स्टार अमृत सम्मान का आयोजन किया गया है । इस उपलक्ष में कोरोनां महामारी को दुर करनेवाली वेक्सिनेशन का सेन्टर दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध देवस्थान माधवबाग में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक अतुल शाह जी ने एक साल तक पूरी तरह वातानुकूलित सेन्टर चलाकर सेवा यज्ञ चलाये जाने पर उनका स्टार अमृत सम्मान से सम्मानित करते हुवे स्टार रिपोर्ट के संपादक हार्दिक हुंडीयाजी ।

Also Read – जड़ी -बूटियों से ही होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार

Previous articleमंदिर चाहिये या रोजगार ? हमारे मंदिर देते है करोड़ो लोगों को रोजगार कैसे ?
Next articleमुंबई क्रूज ड्रग्स केस के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को NCB ने दी क्लीन चिट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here