राजसमंद। निर्जला एकादशी पर आज आमेट अनुमंडल अगरिया ग्राम पंचायत में श्री पंचमुख नंदी गौशाला के लिए पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा दिया गया सहयोग श्री नंदी गौशाला मेवाड़ क्षेत्र की सबसे बड़ी नंदी गौशाला है. पुलिस विभाग द्वारा आज गौसेवा प्रकल्प का नवाचार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार जोशी ने श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला के लिए आज एक नवाचार किया और पुलिस विभाग राजसमंद ने नंदी महाराज और गौमाता को गौ घास के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये दिए।
गौशाला समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक का सफा, उपर्णा व नंदी भगवान का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया. जोशी ने कहा जहां नंदी की सेवा की जाती है। वहां भगवान शिव स्वयं आशीर्वाद देने आते हैं। नंदी धर्म के प्रतीक हैं। आज नंदी विराजमान संगोल को भी नई संसद में स्थापित किया गया है। नंदी की सेवा अगरिया श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला के सभी सदस्य बहुत ही सुंदर कार्य कर रहे हैं। उसके लिए पूरी गौशाला समिति को शुभकामनाएं दी गईं।