मुंबई: फ्लाइट्स के यात्री किरायों में अचानक से वृद्धि हुई है। तमाम एयरलाइंस ने किराए 186 से 200 फीसदी तक बढ़ाए हैं। इसका कारण गर्मियों की छुट्टियों पर जा रहे लोग और गो फर्स्ट की उड़ान सेवाएं अचानक बंद होना बताया जा रहा है। घरेलू उड़ानों का किराया अचानक से बढ़ा है। 2 मई को गो फर्स्ट की उड़ान बंद किए जाने की घोषणा से पहले एक मई के लिए दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट का किराया 6,847 रुपये था, उसी रूट पर एक महीने बाद 2 जून के लिए यह किराया बढ़कर 19,597 रुपये हो गया। सिर्फ एक महीने में इस रूट पर हवाई किराए में 186 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

दिल्ली-मुंबई से सस्ता दुबई का टिकट

घरेलू हवाई किराए में बढ़ोतरी इतनी हो गई है कि दुबई का टिकट दिल्ली-मुंबई से सस्ता मिल रहा है। दिल्ली से मुंबई के लिए वन-वे नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन गुरुवार को 19,000 रुपये का था। वहीं, दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट का किराया 14,000 रुपये था।

अन्य कंपनियों ने उठाया फायदा

ब्लू स्टार एयर ट्रेवल सर्विसेज के एमडी माधव ओझा ने बताया कि गो फर्स्ट के अचानक बंद होने से हर महीने जो 12 से 13 लाख यात्री ‘गो फर्स्ट’ से ट्रेवल कर रहे थे, उन्हें झटका लगा है। रेग्युलेटर DGCA के नरम रवैये से 20 लाख लोगों का पैसा अभी तक वापस नहीं आया है और अचानक विमान सेवा बंद होने से पैनिक देखकर अन्य एयरलाइंस ने हवाई किराए में बंपर इजाफा कर दिया है। आखिर, हवाई किराए को भी एमआरपी जैसे क्लॉज की तरह क्यों ट्रीट नहीं किया जा सकता।
6,225 रुपये से 39,232 हो गया किराया

ओझा ने बताया कि अबूधाबी-मुंबई का दो मई को किराया 6,225 रुपये था, वहीं 2 जून के लिए यह अधिकतम 39,232 रुपये है, यानी 650 फीसदी का इजाफा हो गया। इतना ही नहीं, बैंकॉक-मुंबई का 2 मई के लिए किराया 15,564 रुपये था, वहीं 2 जून के लिए यह 29,190 रुपये है। करीब 100 फीसदी का इजाफा हुआ।

गो फर्स्ट की उड़ान सेवाएं 4 जून तक रद्द की गई हैं। इसके बाद सब पटरी पर आ जाएगा। इस बार छुट्टियों में घरेलू ट्रेवलिंग पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी है। लोगों ने हवाई यात्रा को ज्यादा तव्वज्जो दी है। ऐसे में डिमांड दोगुनी होने व सप्लाई कम होने से घरेलू उड़ानों का किराया अचानक से काफी बढ़ गया है।

कितना बढ़ा किराया
यात्रा मई में जून में
दिल्ली-मुंबई 6,847 19,597
अबूधाबी-मुंबई 6,225 39,232
बैंकॉक-मुंबई 15,564 29,190

Previous articleपुलिस ने निर्जला एकादशी पर गौ सेवा प्रकल्प को भेंट किये 1.11 लाख
Next articleटीवरी ग्रामपंचायत , राजावाली , की सड़को को खड्डा मुक़्त करवाएंगे आगरी सेना के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष कैलाश हरी पाटिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here