Home Gau Samachar तेंदुआ के गाय पर हमले के बाद गांव में दहशत

तेंदुआ के गाय पर हमले के बाद गांव में दहशत

बुलंदशहर। गांव पिलखनी में गाय पर हमला करने के बाद ग्रामीणों ने तेंदुआ का एक जोड़ा देखने का दावा किया है। वहीं, जगह-जगह बने पंजों के निशान देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं।

226
0

तेंदुआ का जोड़ा देख सहमे ग्रामीण, गाय पर हमले के बाद गांव में दहशत

बुलंदशहर। गांव पिलखनी में गाय पर हमला करने के बाद ग्रामीणों ने तेंदुआ का एक जोड़ा देखने का दावा किया है। वहीं, जगह-जगह बने पंजों के निशान देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं।

रविवार की शाम क्षेत्र के गांव गजरौला में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का दावा किया था। इसके बाद जंगली जानवर ने गांव पिलखनी में घेर में बंध रही गाय पर हमला कर दिया था। इससे पहले गांव अहार में बकरे और गांव ताहरपुर में वृद्ध किसान पर भी जंगली जानवर हमला कर जान ले चुका है।

वहीं, दूसरी ओर वन विभाग की टीम लगातार जंगली जानवर की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। वन विभाग के अधिकारी अभी भी क्षेत्र में तेंदुआ न होने की बात कर रहे हैं।

Previous article70 फीसदी शादीशुदा कपल्स पार्टनर के खर्राटों से परेशान: सर्वे
Next articleआरआरएस मिटा रहा है दलितों के साथ हाेने वाले भेदभाव को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here