MP News: गाय को लेकर देशभर में बहस छिड़ी रहती है, गौ पालन के मुद्दे पर सियासत भी जमकर होती है. इस बीच मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री और बीजेपी के एक विधायक ने गौ पालन को लेकर नई डिमांड की है. उनका कहना है कि जो लोग गाय पालते हैं, उन्हें ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए. जिसके बाद से ही विधायक के इस बयान की चर्चा तेजी से सियासी गलियारों में हो रही है. जबकि उन्होंने हर पंचायत में गौशाला खोलने की मांग भी की है.
दरअसल, मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गौपालन को लेकर यह डिमांड की है. दरअसल, आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में चल रही एकवर्षीय गौ कथा में हरदीप सिंह डंग पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने कहा ‘नेता खाली भाषण दे रहे है कि गौमाता के लिए वो यह करते हैं वो करते हैं, लेकिन ऐसा दिखता नहीं है. लेकिन मेरा मानना है कि भारत में ऐसा कानून बनना चाहिए कि कोई भी पंच सरपंच विधायक सांसद कोई सा भी चुनाव लड़े, जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो, जो गौ पालन नहीं करता है उसका फार्म रिजेक्ट कर देना चाहिए. खाली बोलने से काम नहीं चलेगा.’