गुजरात , कवि निराला हिंदी साहित्य अकादमी नागदा जंक्शन मध्य प्रदेश गुजरात के सचिव डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर द्वारा कवि निराला सूर्यकांत त्रिपाठी के विषय में हिंदी मे ऑन लाइन हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था .
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार इलाहाबाद से आदरणीय श्री विजयानंद जी ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया था, विशिष्ट अतिथि के रूप में खम्भों लज साहित्य सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेष वाणिया, साहित्यकार एवं शिक्षक गुरु ज़न श्री धर्मेश कुमार जोशी गोधरा गुजरात एवं पूर्व बैंक अधिकारी श्री जे बी पटेल अहमदाबाद उपस्थित थे इन्होने कवियों को प्रोत्साहित किया गया था .