गुजरात , कवि निराला हिंदी साहित्य अकादमी नागदा जंक्शन मध्य प्रदेश गुजरात के सचिव डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर द्वारा कवि निराला सूर्यकांत त्रिपाठी के विषय में हिंदी मे ऑन लाइन हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था . 

इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार इलाहाबाद से आदरणीय श्री विजयानंद जी ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया था, विशिष्ट अतिथि के रूप में खम्भों लज साहित्य सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेष वाणिया, साहित्यकार एवं शिक्षक गुरु ज़न श्री धर्मेश कुमार जोशी गोधरा गुजरात एवं पूर्व बैंक अधिकारी श्री जे बी पटेल अहमदाबाद उपस्थित थे इन्होने कवियों को प्रोत्साहित किया गया था .

इस कार्यक्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष जी ने अतिथि यों का शाब्दिक स्वागत किया था, इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 25 कवियों ने हिस्सा लेकर अपनी रचनाए प्रस्तुत किया गया था, अंत में राष्ट्र गीत ज़न गण मन प्रस्तुत किया गया था , इस कार्यक्रम में आभार व्याप्त कोषाध्यक्ष एवं एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल गांधीनगर द्वारा किया गया था
– डॉ गुलाब चंद पटेल
Previous articleनैचुरल फार्मिंग का एक विशाल कारिडोर बनाएंगे- पीएम मोदी
Next articleAllahabad High Court :गोवध कानून को ले कर न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने दिया अनोखा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here