Home Business News अंधेरी पश्चिम में खुला स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक का नया आउटलेट

अंधेरी पश्चिम में खुला स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक का नया आउटलेट

618
0

 

मुंबई। भारत के सबसे तेजी से बढ़ता लाइव-पॉप्सिकल और जेलाटो ब्रांड स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक (Scuzo Ice ‘O’ Magic) लगातार अपना विस्तार कर रहा है। ब्रांड ने अब बिल्डिंग नंबर 26, मीरा टॉवर के सामने ओशिवरा, अंधेरी पश्चिम में अपना नया स्टोर ओपन किया है। इससे मुंबई में ब्रांड की मौजूदगी और भी बढ़ेगी। स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक फ्रोजन डेजर्ट की दुनिया में एक नया बदलाव लाया है और अब अंधेरी वेस्ट के लोग भी इस जादुई लाइव पॉप्सिकल का मजा ले सकते हैं, जहां उन्हें सेहत और स्वाद का अनोखा मेल मिलेगा।
स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक में कस्टमर्स अपनी पसंद के फलों को चुनकर अपनी मनपसंद पॉप्सिकल कस्टमाइज कर सकते हैं और मिनटों में अपनी आंखों के सामने ही फ्रेश बनते देख सकते हैं। पॉप्सिकल के अलावा, मेन्यू में कई लाजवाब डेजर्ट भी शामिल हैं, जैसे – आर्टिसन जेलाटो, क्रंची वाफल, सॉफ्ट पैनकेक, क्रीमी मिल्कशेक, रिच डेजर्ट केक और टेस्टी सन्डे। सभी प्रोडक्ट 100% प्योर फ्रूट्स और हाई क्वालिटी प्रीमियम इनग्रेडिएंट से तैयार किये जाते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के केमिकल या प्रिज़रवेटिव का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे उपभोक्ता बिना किसी चिंता के इनका आनंद ले सकते हैं।

स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक के फाउंडर गगन आनंद ने कहा कि ओशिवारा में अपना नया आउटलेट लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब और भी ज्यादा ग्राहकों को हमारा इनोवेटिव फ्रोजन डेजर्ट एक्सपीरियंस देने का मौका मिलेगा। हमें उम्मीद है कि यहां डेजर्ट प्रेमियों को अपने खास, क्वालिटी और टेस्टी डेजर्ट से खुश कर पाएंगे।
मुंबई में स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक के फ्रेंचाइज़ यूनिट पार्टनर दीपक शाक्य ने कहा, ‘स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारा मकसद सिर्फ टेस्टी डेजर्ट देना नहीं, बल्कि एक ऐसा अनोखा अनुभव देना है जो ब्रांड की मस्ती और रोमांच को दर्शाता है। हम डेजर्ट प्रेमियों को हमारे अनोखे और बोल्ड फ्लेवर्स के साथ कुछ नया और खास देने का मौका देना चाहते हैं।’
ओशिवरा, अंधेरी पश्चिम में इस नए आउटलेट का उद्घाटन होने से पता चलता है कि स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक अपने उस मिशन में आगे बढ़ रहा, जहां उसका उद्देश्य पूरे भारत में नए और हेल्दी फ्रोजन डेजर्ट पहुंचाना है।

Previous articleपुणे के अस्पताल ने गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती, सीएम फडणवीस ने दिया ये आदेश
Next articleबेसहारा पशुओं के लिए ‘जीव आश्रय’एक आशा की किरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here