आधुनिक कृष्ण-सुदामा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय यात्रा प्रवास के दौरान मंगलवार को रामदेवरा पहुँचे। ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में झाड़ू पोछा व सफाई का काम करने वाले राजू (70) ने ओम बिरला को देखा तो समाधि समिति पदाधिकारी को अवगत करवाया कि वर्ष 1972 में मैं उनके साथ कक्षा 6 , 7 व 8 में नियमित रूप से कोटा में एक साथ पढ़ा हूं। समय व परिस्थितियों के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाया। लेकिन उनके साथ पढ़े गए पल मुझे आज भी याद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर राजू शारीरिक रूप से असक्षम होने के कारण कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है। वह कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी से भी जूझ रहा है।
कार्यकर्ताओं ने जब इसकी सूचना ओम बिड़ला को दी तो उन्होंने राजू से मिलने की इच्छा जाहिर की और वे राजू से मिले इसके बाद उन्होंने राजू की कुशलक्षेम ली और उसके इलाज का जिम्मा उठाया इसके लिए उन्होंने रामदेवरा सरपंच को भी अवगत करवाया और राजू को दिल्ली भेजने की बात कही।
रामदेवरा प्रवास के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से व्यक्तिगत मुलाकात की व उसे गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगा। वही दोनों ने पुराने दिनों को याद किया। इस पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि वह कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है ऐसे में उसका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाया जाए व उसके लिए 2 समय के भोजन की व्यवस्था की जाए। तब बिरला ने अपने बचपन के साथी को आश्वस्त किया कि उसका इलाज उनके द्वारा करवाया जाएगा और उसे हर तरह की सहायता भी दी जाएगी। इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति के गादीपति राव भोम सिंह तंवर व समस्त पदाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह मौका कृष्ण के सुदामा से मिलने जैसा था जब दोनों साथी 50 साल के बाद एक दूसरे से गले मिले तो वहां खड़े अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगो की आंखे भी भर आईं।

वरिष्ठ पत्रकार अजय भट्टाचार्य की फेसबुक वाल से साभार

Previous articleUP में छुट्टा पशुओं से मिलेगी बड़ी राहत, योगी सरकार ने जारी किए 125 करोड़ रुपये
Next articleराज्य पुलिस से बोला कर्नाटक हाईकोर्ट- सुधीर चौधरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई ना करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here