Bhopal Gaushala News:  मध्य प्रदेश में यह वर्ष (चैत्र माह से फाल्गुन माह तक) गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौ-शाला (Hi-tech Gaushala) के निर्माण की योजना है, जिसका विधिवत भूमि-पूजन जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला (Gaushala) लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है. इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड (Medical Ward) का भी निर्माण किया जाएगा.

5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी गौशाला

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत की गौ-शाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा, नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे. गौ-शाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा फंड प्रदान किया जाएगा. गौ-शाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में लगभग 2 हजार पशु क्षमता का निर्माण किया जाएगा.

भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में प्रस्तावित अत्याधुनिक गौशाला निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की है. जिसम बताया गया है कि प्रथम चरण में 2,000 गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है.

Previous articleगऊ भारत भारती ’ के वार्षिक उत्सव में उत्तर प्रदेश के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आचार्य श्याम बिहारी जी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधिकारी डॉ विजय पहारिया होंगे शामिल।
Next articleनाकाबंदी तोड़ गौ तस्कर हुए फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here