मुम्बई। पेरिस अंतर्राष्ट्रीय सौदर्य प्रतियोगिता में भारत का पताका फहराने वाली मिस इंडिया रेचल गुप्ता अब मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड 2022 का ताज पहनकर स्वदेश लौट आयी हैं। इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नयी दिल्ली में स्वजनों और प्रशंसकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से घिरी रेचल ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर सबका अभिवादन स्वीकार किया और कृतज्ञता ज्ञापित की। मिस रेचल पेरिस फैशन वीक, सीजन पंद्रह के अंतिम दिन विजयी होकर मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड बनकर पेरिस से नयी दिल्ली आयीं। समान अंक मिलने के कारण यह सम्मान रेचल को मिस पोलैण्ड वेरोनिका नोवाक के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। रेचल गुप्ता के सिर पर ताज हॉलीवुड के एक्टर प्रोड्यूसर मॉरिसियो एम्यू ने पहनाया। प्रोपर्टी क्षेत्र के बड़े बिजनेस पर्सन राजेश एवं जेनिफर गुप्ता की लाडली रेचल ने इस फैशन वीक में विनर बनने के गुर मुंबई के अंजलि तथा एलिसिया रावत से सीखे। पूरे एक दशक पश्चात् यह ताज किसी भारतीय सुंदरी के सिर पर सजा है। प्रथम बार इस ताज से सुशोभित होने वाली भारत की सुंदरी थीं ज़ीनत अमान। सन् 1970 में उन्हें यह सम्मान मिला था। पूर्व में यह टाइटल मिस एशिया पैसेफिक इंटरनेशनल के नाम से जाना जाता था।
आपको बता दें कि जालंधर में जन्मी यह पंजाबन कुड़ी हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी के अतिरिक्त फ्रेंच और स्पैनिश भाषा भी जानती है।