Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल, बुलढाणा में यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में अचानक से आग की लपटें उठने लगी जिससे 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. यह हादसा समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब दो बजे हुआ.

बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने इसके बारे में जानकारी देते बताया कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिसमें से 25 शव लोगों की मौत हो गई और छह से आठ लोग घायल हो गए. मृतकों के शव को बस से निकाल कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है वहीं, घायलों को इलाज के बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

घटना को लेकर बुलढाणा एसपी सुनील कडासने ने बताया कि शुक्रवार रात 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही एक बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण ये हादसा हो गया. उन्होनें बताया कि बस चालक का कहना है कि बस का टायर फट गया जिसकी वजह से गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और डीजल टैंक फूटा जिससे बाद में आग लग गई. हालांकि घटना के पीछे सही कारण क्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसपी सुनील ने बताया इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं. हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं

Previous articleबॉलीवुड में राजस्थानी सिंगर, एक्टर, डांसर रानी रंगीली की दस्तक
Next articleगुजरात में आफत बनी मूसलाधार बारिश, अगले 5 दिन यूपी-बिहार समेत 18 राज्यों में बरसेंगे बदरा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here