Home Gau Samachar नारायणबगड़ के गांवों में पशुओं में लंपी का प्रकोप जारी

नारायणबगड़ के गांवों में पशुओं में लंपी का प्रकोप जारी

नारायणबगड़ (चमोली)। ब्लॉक के सभी गांवों में गाय, बैलों और बछड़ों पर लंपी बीमारी का प्रकोप जारी है। इससे गांवों के कई पशु पालक अपने मवेशियों को खो चुके हैं।

353
0

नारायणबगड़ के गांवों में पशुओं में लंपी का प्रकोप जारी

नारायणबगड़ (चमोली)। ब्लॉक के सभी गांवों में गाय, बैलों और बछड़ों पर लंपी बीमारी का प्रकोप जारी है। इससे गांवों के कई पशु पालक अपने मवेशियों को खो चुके हैं। जिला पशु चिकित्सा विभाग की ओर से एक सचल चिकित्सा वाहन पिंडरघाटी के तीनों विकासखंडों के विभिन्न हिस्सों में गौवंश मवेशियों के उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई है। पशु चिकित्सा विभाग का सचल चिकित्सा वाहन कड़ाकोट और उत्तरी कड़ाकोट क्षेत्र में पहुंचा और लोगों को जानवरों के लिए दवाइयां वितरित की। सचल वाहन के फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों ने कहा कि जिस भी पशुपालक के मवेशियों में लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके पशु चिकित्सालय अथवा 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शीघ्र उसका उपचार करा लें। लंपी बीमारी के उपचार में देर करने से पशु की जान जा सकती है। इस दौरान क्षेत्र के जाख, बड़गांव आदि गांवों के पशुपालक मौजूद थे।

 

Previous articleगाय की पूंछ पकड़कर बोल सकता हूं कि सभी आरोप झूठे हैं : पहलवान योगेश्वर दत्त
Next article‘परस्त्री’ का प्रेस कांफ्रेंस मुम्बई में सम्पन्न, नेपाली कलाकार रहे उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here