Home Blog Page 219

Land Jihad In Uttarakhand – लगातार अवैध मजारों व अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्रवाई से बढ़ी बेचैनी

0
-संजय बलोदी प्रखर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा होने वाली कार्रवाई पर किसी भी नागरिक को भयभीत न होने का आश्वासन दिया है..!
मुख्यमंत्री ने समस्त नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे या वनों में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक का न तो उत्पीड़न किया जाएगा और न ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होगी..!
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी नागरिक के निर्माण पर किसी भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई तब तक न की जाए जब तक कि यह पुख्ता नहीं हो जाता कि ब्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया है।
पुनः मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं को कठोर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य की वन एवं सरकारी भूमि पर षड्यंत्र के तहत हो रहे अतिक्रमण अर्थात लैंड जिहाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ..!
नागरिकों ने मुख्यमंत्री के बयानों व कार्रवाई का स्वागत किया है।

भारत के साथ संबंध स्थिर…”: राष्‍ट्रपति चिनफिंग के जी20 समिट में शामिल न होने पर चीन का जवाब

0

नई दिल्‍ली: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं आ रहे हैं. हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि शी चिनफिंग इस हाई-प्रोफाइल वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी में भारत का समर्थन करता है और इसे सफल बनाने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने के लिए तैयार है. चीन ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री ली क्‍यांग 9 और 10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग से पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति के बजाय प्रधानमंत्री को भारत भेजने का निर्णय दोनों देशों के बीच क्‍या किसी तनाव को दर्शाता है…? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चीन-भारत संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं और दोनों देशों ने विभिन्न स्तरों पर बातचीत और संचार बनाए रखा है.

भारत के साथ काम करने के लिए तैयार” 

सीमा विवाद का उल्लेख किए बिना प्रवक्ता ने कहा, “चीन-भारत संबंधों में निरंतर सुधार और वृद्धि से दोनों देशों और उनके लोगों के साझा हितों की पूर्ति होती है. हम द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने की खातिर भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.” जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा इस समूह को उच्च महत्व देता है और प्रासंगिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है.

जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव है. पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीन साल से अधिक समय से टकराव है, जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है. भारत लगातार कहता रहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और स्थिरता समग्र संबंधों को सामान्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

चीन के प्रधानमंत्री ली 5 से 8 सितंबर तक इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे. वह जकार्ता में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत की यात्रा करेंगे.

अमेरिका समेत इन देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष आ रहे भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा उन जी20 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पहले ही पुष्टि कर दी है.

hcjhttrg

जी20 समूह में ये देश हैं शामिल

जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

घटिया मानसिकता का प्रतीक है..सनातन पर स्टालिन का बयान- पुष्कर सिंह धामी CM-UK

0
संजय बलोदी प्रखर
सनातन धर्म पर दिए गये बेहद अपमानजनक बयान पर भाजपा नेता व सनातनियों का आक्रोश फूट पड़ा है..! तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान के बाद तमिलनाडु से लेकर दिल्ली सहित संपूर्ण भारत में I.N.D.I.A विपक्षी दलों के घटकों को लेकर बेहद नाराजगी है।
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सनातन पर दिए बयान को लेकर बेहद नाराजगी व क्रोध प्रकट किया है मुख्यमंत्री ने इसे घटिया मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उदयनिधि का इस प्रकार का निक्रिष्ट बयान न सिर्फ निंदनीय है बल्कि नवनिर्मित I.N.D.I.A घमंडिया गठबंधन की असली मानसिकता को भी उजागर करता है …,आने वाले 2024 व वर्तमान में उत्तराखंड के बागेश्वर सहित विभिन्न स्थानों में हो रहे उपचुनाव में देश की जागरूक जनता इन्हें अवश्य सबक सिखाएगी।
विदित हो 2 दिन पूर्व उदयनिधि स्टालिन ने एक सनातन उन्मूलन सभा में सनातन व सनातनियों पर बेहद अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिस तरह हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं करते उनको समाप्त करना ही ठीक होता है..! ठीक उसी प्रकार हमें सनातन धर्म को भी मिटाना है, सिर्फ विरोध तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
आश्चर्य कहे या विडंबना जब भाजपा व सनातनियों ने कांग्रेस से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा तो इसे उदयनिधि का आसानी से निजी बयान बता दिया गया …,किंतु वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने डीएमके नेता उदयानिधि का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी धर्म जो बराबरी का अधिकार नहीं देता वह बीमारी के समतुल्य है,,!

यह वही प्रियांक खड़गे हैं जिन्होंने कुछ माह पहले कर्नाटक में ईद के पूर्व संध्या पर कहा था यदि कोई बकरीद के दौरान गायों की सुरक्षा या निगरानी करने आता है तो उसे लात मारो और जेल में डाल दो …! यह वक्तब्य स्पष्ट करता है कि कांग्रेस का गुप्त एजेंडा हिंदू और सनातनी विरोधी है।
I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दल डीएमके के नेता उदयनिधि ने यह बयान किसी राजनीतिक समीकरण के तहत दिया या फिर कोई प्रयोग था, किंतु यह घमंडिया के विपक्षी गठबंधन के नेताओं को स्पष्ट करना होगा कि लगातार सनातन व सनातनी परंपरा पर यह प्रहार क्यों..? यदि दक्षिण में करुणानिधि कुनबे की यह राजनितिक मजबूरी मान भी ली जाए तो फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस के संबंध में दिया गया आपत्तिजनक बयान…. व हाल ही में बिहार में नीतीश- तेजस्वी यादव सरकार द्वारा हिंदू त्योहारों की छुट्टियां निरस्त करना भी कौन सा सेकुलरिज्म है?
हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए पूर्व में भी कांग्रेस व कांग्रेसी नेताओं ने इसी प्रकार के बयानों की झड़ी लगा दी थी..!
—जयराम रमेश का शौचालय को देवालयों ( मंदिरों) से अधिक स्वच्छ बताना…..! राहुल गांधी द्वारा मंदिरों में जाने वाले लड़कियों को छेड़ते हैं जैसे बयान देना ..!.मणिशंकर अय्यर द्वारा भगवान् राम की पैदाइश पर प्रश्नचिन्ह लगाना …!राम मंदिर निर्माण..व रामसेतु का विरोध करना ….!इसके अतिरिक्त शशि थरूर का कुंभ में नहाने वाले नंगे होते हैं .. जैसे वक्तव्य देना किस बात का द्योतक है ….? वहीं दिसंबर 2022 में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना श्रीराम से करने वाला सलमान खुर्शीद क्या एम. के स्टालिन पुत्र के वक्तव्य से इत्तेफाक रखता है ..? उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए..! यह संदेह या राजनीतिक अनुमान नहीं बल्कि सत्य है कि कांग्रेस ,भारत की आत्मा सनातनी परंपरा को नष्ट करने के लिए सेकुलरिज्म की आढ़ में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कार्य कर रही है…!
उदयनिधि स्टालिन को स्पष्ट करना चाहिए कि यदि वे सनातनी को नहीं मानते तो उन्हें किसी भी अन्य मजहब को अंगीकार करने की स्वतंत्रता है ..!यदि वे कायर व बहुसंख्यक समाज विरोधी नहीं है तो प्रियांक खड़गे सहित गैर सनातनियों के विरोध में अनर्गल बयान देने की हिम्मत करें..! आखिर उन्हें सनातन का अपमान करने की छूट किसने दी..?

यह सिर्फ कांग्रेस -DMK घमंडिया गठबंधन नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, जनता दल सहित कई अन्य दलों के नेताओं द्वारा भी समय-समय पर अपना हिंदू व सनातनी विरोधी चेहरा या मानसिकता का परिचय दिया गया है, जो भविष्य में भारत व भारत वासियों के लिए खतरनाक तथा अत्यंत चिंतनीय है।

उत्तराखंड में उद्योग हेतु निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण से उद्योगपतियों में उत्साह -पुष्कर सिंह धामी

0

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के लोगो व आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया..!
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की उपयोगिता व आवश्यकता पर बल देते हुए अपने संबोधन में कहा कि -प्रत्येक राज्य में उसके नागरिकों की अपनी आशाएं -आकांक्षाएं होती है और यह अच्छा व बृहद अवसर है हमारे राज्य के लिए कि हम इस इन्वेस्टर्स समिट का अवसर के रूप में अधिकतम लाभ लें, तथा अधिकाधिक निवेश के लिए मार्ग प्रशस्त करें।
निवेश व उद्योग क्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों का संक्षिप्त रूप में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग जगत की हस्ती व अन्य प्रमुख औद्योगिक संगठनों से लगातार समन्वय स्थापित कर रही है! इसी के तहत संबंधित विषयों व प्रमुख बिंदुओं को लेकर 17 अगस्त 2023 को देहरादून में व 21 अगस्त 2023 को दिल्ली में उद्योग समूह के शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद स्थापित कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए तथा उनके उपयोगी सुझाव को भी सरकार की ओर से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया गया…! जिसके तहत सेवा, लॉजिस्टिक,सोलर, एमएसएमई आदि कई नीतियों में सुधार भी किया गया।

इस संवाद के उत्साहजनक वातावरण में उद्योगपतियों का अच्छा प्रतिसाद मिला..! जिसमें यह तथ्य विशेष संज्ञान में आया कि उनके मन-मस्तिष्क में निवेश को लेकर जिज्ञाषा व आकर्षण है…! मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में पूर्व से ही स्थापित उद्योगपतियों को राज्य का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए उनके स्वयं भी राज्य में निवेश की इच्छा को सुखद बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के निवेश से रोजगार व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि होगी ,जिससे राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा सकेगा..!
गत कुछ वर्षों से यह राज्य पर्यटन एवं आध्यात्मिक ,,शांति क्षेत्र में डेस्टिनेशन(अंतिम पड़ाव ) के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन भी बना है..! इज ऑफ डूइंग व्यवसाय में उत्तराखंड विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले डेस्टिनेशन श्रेणी में है ..जबकि रोजगार सृजन की दृष्टि से पर्वतीय राज्यों में प्रथम ,व देश में आठवें स्थान में प्रत्येक क्षेत्र में डेस्टीनेशन है जो की उन्नति के पथ पर बढ़ते राज्य के लिए सुखद है…! लोग यहां अब शांति,, वेल्थ,,, हेल्थ व उद्योग के लिए आते हैं वास्तव में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन का उद्देश्य मात्र उद्योग व औद्योगिक जगत के निवेश को प्रोत्साहित करना ही नहीं है बल्कि उत्तराखंड में नए रोजगारों के सर्जन ,प्रदेशवासियों की आय में वृद्धि, जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो को भी अनवरत जारी रखने का सतत प्रयास भी है..! जिससे प्रदेश में अधिकाधिक निवेश का प्रवाह भी बढे ..इसके लिए ठोस व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है..!

गत वर्षों के अनुभव से भी हमने वर्तमान में भी कुछ सुधार किए हमारा न्यूनतम लक्ष्य ढाई लाख करोड़(2.5 करोड़) के निवेश को प्राप्त करना है इसी प्रकार जीएसटी के लाभ को भी दो गुना करने का लक्ष्य रखा है..! सरकार की महत्वाकांक्षी व दूरदर्शी योजनाओं के तहत राज्य में 6000 एकड़ भूमि बैंक की स्थापना की गई है…….. *निश्चित ही 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने की ओर हमारा राज्य अग्रसर है ! इन्वेस्टर समिट इसी उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास है जिसमें उद्योगपतियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

अपने उद्बबोधन के समापन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि- यह राज्य आप सभी का है आप भी इसमें सहभागी बने ..!इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री ने निवेशकों को किसी भी प्रकार की सहायता /जानकारी या उद्योग स्थापना हेतु- अनुज्ञा/ स्वीकृति के लिए ऑनलाइन, सिंगल विंडो, क्लीयरेंस, पोर्टल www.investuttarakhand.uk.gov.in जारी किया। साथ ही कार्यक्रम में डेस्टिनेशन ऑफ उत्तराखंड पर आधारित एक सांकेतिक संक्षिप्त वृत्तचित्र को भी प्रदर्शित किया गया . !

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 लोगो, वेबसाइट लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,, सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी व सचिव विनय शंकर पांडे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्यों ने भाग लिया।

-संजय बलोदी प्रखर

भविष्य की मांग गौ आधारित खेती: खंजरी में इसी पद्धति से किया जा रहा प्रौद्योगिकी खेती एवं

0
बिलासपुर। आधुनिक खेती के नाम पर रसायन युक्त खाद और कीटनाशकों के बेतहाशा प्रयोग के मानव और जीव जगत पर भयावह परिणाम सबके सामने है। यही कारण है कि एक बार फिर किसान अपनी पुरातन जड़ों की ओर लौटने लगे हैं। समझदार कृषक एक बार फिर से पारंपरिक भारतीय कृषि पद्धतियों को अपनाने लगे हैं, इससे उत्पादन में भले ही थोड़ी कमी आती है, लेकिन भारतीय पद्धति से होने वाली खेती ही भविष्य की मांग है। अब यह कल्पना भर नहीं है। अंचल में भी कई भविष्यदृष्टा, जानकार और पढ़े लिखे कृषक न केवल इस पद्धति से खेती कर रहे हैं ,बल्कि अन्य किसानों को भी प्रशिक्षण देकर इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उक्त जानकारी माडल फार्म खंजरी द्वारा देते हुए बताया गया कि प्राकृतिक खेती के द्वारा धान की खेती की जा रही है।
इस गौ आधारित खेती मे हर वर्ष धान की क्वालिटी एवं उत्पादन भी बढ़ रहा है। इस धान के चावल का स्वाद बहुत ही शानदार एवं खुशबूदार है एवं माडल फार्म खंजरी सिर्फ हमारे देशी धान के परंपरागत बीजो का जो की हमारे स्वयं के द्वारा बनाये गये बीजो का ही उपयोग किया जाता है। जिससे फसल ताकतवर बीमारी रहित एवं अधिक उत्पादन देने वाली होती है एवं धान के एक काड़ी मे रोपाई करने पर 30 से 40 कंसा तक निकलते है एवं इस देशी बीज के पौधे ज्यादा हवा पानी एवं आंधी आने पर भी पौधे नही गिरते है। यह प्राकृतिक कृषि की ताकत है माडल फार्म खंजरी मे देशी धान की विष्णु भोग, तुलसी मंजरी दुबराज श्याम जीरा राम जीरा, तिल कस्तुरी ,जवा फुल जैसे देशी धान की खेती की जाती है।
माडल फार्म खंजरी मे प्राकृतिक खेती के द्वारा हल्दी की भी खेती की जा रही है। इस गौ आधारित खेती मे हर वर्ष हल्दी की क्वालिटी एवं उत्पादन बढ़ता जा रहा है। कारकोरियम परसेन्टेज भी बढ़ रहा है।

पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में कामधेनु गाय को रखने से ऊर्जा का नियंत्रण होता है

0
वास्तु शास्त्र में कई प्राचीन मान्यताएं और उपाय उपलब्ध हैं जिनका उपयोग घर की ऊर्जा को पॉजिटिव और हारमोनियस बनाने में किया जा सकता है। गौ माता को हिन्दू संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, और इसका आदिकालिक और पौराणिक महत्व भी रहा है। गौ के दूध, घी, गोबर और गौमूत्र को आयुर्वेद में भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इन्हें आयुर्वेदिक उपचारों में भी प्रयुक्त किया जाता है।
वास्तुशास्त्र में भी, आपसी संबंधों को मजबूत करने और घर में पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गौ माता की मूर्ति, छायांकन, या उपस्थिति का प्रयोग किया जाता है। गौमूत्र भी वास्तु शास्त्र में सफाई और ऊर्जा को शुद्ध करने के उपाय के रूप में प्रयुक्त होता है।ऐसे में आइये जानते है घर में गाय की मूर्ति को रखने के लाभ :वास्तु शास्त्र की एक प्राचीन मान्यता है जिसमें घर के विभिन्न दिशाओं में विशेष प्रकार की ऊर्जाओं का महत्व होता है।
पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में कामधेनु गाय को रखने से ऊर्जा का नियंत्रण होता है और उसको आपकी इच्छाओं की पूर्ति में बदलता है।वास्तु शास्त्र में बछड़े को दूध पिलाने वाली गाय के प्रतीक को और उसके घर में उपयोग करने के तरीके को साझा किया है। वास्तु शास्त्र में विशिष्ट चीजों को घर में रखकर उनकी ऊर्जा को प्राप्त करने और उपयोग करने का आदान-प्रदान किया जाता है ताकि घर की ऊर्जा पॉजिटिव और हारमोनियस रह सके।
दंपत्ति अपने बेडरूम में उपयोग करने के लिए गाय के प्रतीक को रख सकते हैं, जिससे उनकी नजर बार-बार उस पर पड़े और उनके दृष्टि को पॉजिटिव दिशा में ले सकें। यह एक ऐसा टोटका है जिसका उपयोग लोग वास्तु शास्त्र के मान्यताओं के अनुसार करते हैं।वास्तु शास्त्र में चिंतन और आत्मविश्वास को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रतीकों और प्रतिमाओं का उपयोग किया जाता है।
कामधेनु गाय की प्रतिमा भी इसी तरह की चीज हो सकती है जो व्यक्ति के आलस्य, निराशा और स्वार्थ के विचारों को दूर करके सकारात्मकता की ओर मदद कर सकती है।कामधेनु गाय का प्रतीक व्यक्ति के विचारों और निर्णयों को सकारात्मक दिशा में मोड़ने का प्रयास कर सकता है, जिससे व्यक्ति सही निर्णय लेने में सक्षम बनता है।

बहुत खास है रक्षाबंधन का दिन, ये अचूक उपाय दूर करेंगे गरीबी-दुर्भाग्‍य

0

Raksha Bandhan 2023 Astrology Remedies: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व प्रमुख त्‍योहारों में से एक है. रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. साल 2023 में सावन पूर्णिमा 2 दिन पड़ रही है. हिंदी पंचांग के अनुसार कल 30 अगस्‍त 2023 को सावन पूर्णिमा शुरू हुई थी और आज 31 अगस्‍त 2023 को भी सावन पूर्णिमा तिथि है. इसके चलते इस बार 2 दिन रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और अच्‍छी सेहत की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को भेंट देते हैं और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं. 30 अगस्‍त को भद्रा काल के चलते ज्‍यादातर लोग 31 अगस्‍त को रक्षाबंधन मना रहे हैं. उदयातिथि के अनुसार आज 31 अगस्‍त 2023, गुरुवार को भी सावन पूर्णिमा है. साथ ही सावन पूर्णिमा का दिन धन पाने के उपाय करने के लिए भी अहम है. आज पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करेंगे और आपको खूब धन दौलत देंगे. पूर्णिमा के ये उपाय बहुत असरकारी माने गए हैं.

सावन पूर्णिमा के उपाय 

पूर्णिमा तिथि का संबंध धन की देवी मां लक्ष्‍मी और चंद्रमा से है. चंद्र ग्रह मन का कारक है. पूर्णिमा के दिन लक्ष्‍मी माता और चंद्र देव की पूजा करना बहुत लाभ देता है. साथ ही आज किए गए कुछ उपाय गरीबी दूर करते हैं और जीवन में धन की कमी नहीं होने देते हैं.

अमीर बनने का उपाय: रक्षाबंधन यानी कि सावन पूर्णिमा के दिन भाई अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में चावल, एक रुपया और एक सुपारी लेकर बांध लें. फिर गुलाबी कपड़े में रखे सामान इस सामान की पोटली को तिजोरी या धन स्‍थान पर रख लें, ये उपाय सारी आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है.

ग्रह दोष दूर करने का उपाय: यदि कुंडली में चंद्र दोष या अन्‍य ग्रह दोष हैं तो पूर्णिमा की रात को चंद्रमा को जल में कच्‍चा दूध और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर होगा और जीवन में तरक्की पाने के रास्‍ते खुलेंगे. धन-दौलत मिलेगी.

बाधाएं दूर करने का उपाय: यदि भाई के जीवन में बाधाएं आ रही हों, तरक्‍की नहीं मिल पा रही हो तो बहन राखी बांधते समय पूजा की थाली में फिटकरी रखें. फिर राखी बांधने के बाद फिटकरी को भाई के सिर से पैर तक 7 बार घड़ी की उल्‍टी दिशा में वारें और फिर फिटकरी को चौराहे या आग में डाल दें. ऐसा करने से जीवन की बाधाएं, नकारात्‍मकता दूर होती है और तरक्‍की, धन आने के रास्‍ते खुलते हैं.

सुख समृद्धि पाने का उपाय: रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन किसी गरीब या जरूरतमंद व्‍यक्ति को भोजन कराएं. साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं. यदि हरा चारा ना खिला पाएं तो गौशाला में दान दें. ऐसा करने से भाई-बहन के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

Chandrayaan-3 की कामयाबी के बाद अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर रूस का जोर

0
Russian Space Program: चंद्रयान 3 की सफलता ने दुनिया को भारत का मुरीद बना दिया है. लूना 25 की नाकामी से निराश रूस अब अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के साथ अधिक से अधिक सहयोग करना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. पीएमओ के मुताबिक, टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और प्रधानमंत्री को बताया कि इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे.
इस दौरान पुतिन ने चंद्रयान 3 की सफलता के लिए पीएम मोदी को एक बार फिर बधाई दी. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति बनी.
अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर रूस का जोर
क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के लिए एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी. इस दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और विकसित करने की तत्परता की पुष्टि की गई.
बता दें रूस अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए चीन पर काफी हद तक निर्भर है. हालांकि अब रूस भारत का सहयोग चाहता है. रूस अंतरिक्ष में भारत के पहले मानव मिशन गगनयान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसे 2024 की चौथी तिमाही में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है.
रोस्कोस्मोस और इसरो के बीच समझौता
रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस और इसरो ने सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका लक्ष्य लॉन्च व्हीकल्स के विकास, विभिन्न कार्यों के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण और उपयोग, जमीन आधारित अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के साथ-साथ ग्रहों की खोज सहित शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए भारत और रूस की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए एक साझेदारी को विकसित करना है.

I.N.D.I.A. Alliance Meeting: मुंबई में विपक्ष की बैठक आज, कौन होगा PM पद का दावेदार?

0

I.N.D.I.A. Alliance Mumbai Meet: मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक आज से शुरू हो रही है. यह बैठक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. इनमें सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के लोगो, झंडे और संयोजक के चुनाव पर चर्चा हो सकती है. लेकिन इन सभी सवालों के बीच सबसे जरूरी सवाल ये है कि क्या विपक्षी दलों के बीच गठबंधन की तरफ से पीएम पद के नाम पर सहमति बन पाएगी? अगर गठबंधन बिना चेहरे के मैदान में उतरता है तो ऐसे में सीटों का फॉर्मूला क्या होगा?

मुंबई में 28 दल होंगे एकजुट

दो दिन की बैठक में करीब 28 दलों के नेता शामिल होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति, गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है. सबसे पहले हम आपको I.N.D.I.A गठबंधन के ऐजेंडे से रूबरू करा देते हैं.

मीटिंग में क्या-क्या होगा?

1. I.N.D.I.A. गठबंधन का LOGO तय किया जाएगा.

2. दिल्ली में गठबंधन के हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

3. I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक पद के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.

4. कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत होगी.

5. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.

6. गठबंधन के प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

7. भविष्य में सामूहिक रैली करने पर बैठक में चर्चा होगी.

8. I.N.D.I.A. गठबंधन के विस्तार, ज्यादा पार्टियों के गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

9. सीटों के तालमेल और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा होगी.

10. गठबंधन उन मुद्दों पर चर्चा कर सकता है जिनके आधार पर BJP को टक्कर दिया जा सके.

गठबंधन के जॉइंट एक्शन की रूपरेखा

कहा जा रहा है कि मुंबई की बैठक में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए रिसर्च विंग का गठन किया जाएगा. 5 से 10 प्रवक्ताओं का चुनाव होगा. मीडिया और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए रूपरेखा बनाई जाएगी. राष्ट्रीय एजेंडा के लिए कमेटी बनेगी. I.N.D.I.A. गठबंधन के जॉइंट एक्शन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.

पीएम पद की दावेदारी में आगे कौन?

गठबंधन में शामिल दल भले ही एकजुट होने का दावा कर रहे हों लेकिन अंदरखाने में खींचतान जारी है. बुधवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से पीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल का नाम उछाला गया. हालांकि, बाद में पार्टी ने इसका खंडन किया. समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव को पीएम पद मैटेरियल बताया गया. इससे पहले जेडीयू समेत कई पार्टियां भी अपने-अपने नेता को पीएम पद का दावेदार बता चुकी हैं.

INDIA गठबंधन के सामने सवाल कई हैं. सवाल संयोजक बनाने को लेकर भी हैं. इस पद के लिए भी दावेदार कई हैं. मुंबई में इस बात पर भी चर्चा होगी. लेकिन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. जाहिर है मुंबई मंथन से तमाम विरोध के बाद भी एकता का मंत्र देने की कोशिश की जा रही है.

पुष्पा: द राइज़’ की वैश्विक सफलता के बाद आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ में भी नज़र आएंगे

0
आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज़’ की वैश्विक सफलता के साथ देश के गौरव को विश्व स्तर पर पहुंचाया है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में  शानदार जीत ने अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाला पहला तेलुगु अभिनेता बना दिया है। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘इंस्टाग्राम ग्लोबल’ ने ‘पुष्पा: द राइज’ की विश्वव्यापी कवरेज के लिए आइकन स्टार अल्लू अर्जुन के दरवाजे पर कदम रखा है।
यह असल में अल्लू अर्जुन के वैश्विक स्टारडम का सबूत है, जिसने इंस्टाग्राम ग्लोबल को ‘पुष्पा 2: द रूल’ की दुनिया की पहली झलक दिखाने के लिए आमंत्रित किया है। जैसे ही इंस्टाग्राम ग्लोबल की टीम अल्लू अर्जुन के घर पहुँची अल्लू अर्जुन ने उन्हें अपने वर्कप्लेस की जगह को कवर करते हुए अपने सुंदर घर का दौरा कराया, जहां उन्होंने घर पर अपनी रूटीन की झलक दी, वहीं उन्होंने परिवार के महत्व और अपने काम की तरफ अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से अपने प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करने की अपनी इच्छा जाहिर की।
इंस्टाग्राम ग्लोबल द्वारा जारी ‘पुष्पा 2 द रूल’ की पहली झलक दिखाने वाले वीडियो ने दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय उपहार के रूप में सामने आया है और इसने वास्तविक में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ावा दिया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय