भारत के प्रमुख उद्योगपति घराने में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मुकेश अम्बानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ की धनराशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सहयोग के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनंत अंबानी का आभार व्यक्त किया।
विदित हो मुकेश अंबानी का परिवार दान व पुण्यात्मा कार्यों में भी अग्रणी रहा है..! इससे पूर्व भी अंबानी परिवार के अनंत अंबानी ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को 5 करोड़ का दान दिया था अंबानी परिवार का उत्तराखंड विशेष तौर पर बद्रीनाथ मंदिर पर गहरी आस्था रही है..! जिस कारण उन्हें पूर्व में मंदिर समिति का सदस्य भी बनाया गया था..! अंबानी परिवार के सदस्य प्रत्येक वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं इसलिए इनका जुड़ाव निरंतर देवभूमि से रहा है..!
भारत आएगा छत्रपति शिवाजी का वाघ नख
छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख वापस लौटाएगी ब्रिटेन सरकार!
हम सबके आराध्य दैवत छत्रपति श्री शिवाजी महाराज जी के ‘वाघ नख’ का ब्रिटेन से वापस भारत में लौटना यह हमारे समृद्ध इतिहास और विरासत के प्रति आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कटिबद्धता और उनकी मंशा तथा उद्देश्य… pic.twitter.com/3SrbgtaOJW
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 8, 2023
छत्रपति शिवाजी महाराज के खंजर वाघ नख (Wagh Nakh) की घर वापसी होने वाली है। उन्होंने इसका ही उपयोग कर 1659 में बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतारा था। बाद में अंग्रेज गिफ्ट के तौर पर इसे ब्रिटेन लेकर चले गए। लेकिन अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन इसे भारत को लौटाने के लिए तैयार हो गया है।
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार सितंबर 2023 के आखिर में इसे वापस भारत लाने की आधिकारिक प्रक्रिया के लिए लंदन जाएँगे। वहाँ वे विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इसी संग्रहालय में ये नख रखा हुआ है। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो ‘वाघ नख’ इसी साल देश में आ जाएगा।
जगदंबा तलवार के भी वापस आने के आसार
रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया, “हमें ब्रिटेन के अधिकारियों से एक पत्र मिला है। इसमें कहा गया है कि वे हमें छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख वापस देने पर राजी हो गए हैं। हिंदू कैलेंडर के आधार पर हम इसे उस दिन वापस पा सकते हैं, जिस तिथि को शिवाजी ने अफ़ज़ल खान को मार डाला था। कुछ अन्य तारीखों पर भी विचार किया जा रहा है और वाघ नख को वापस लाने के तौर-तरीकों पर भी काम किया जा रहा है।”
मंत्री मुनगंटीवार ने आगे कहा, “एमओयू पर हस्ताक्षर करने के अलावा, हम अन्य वस्तुओं जैसे कि शिवाजी की जगदंबा तलवार को भी देखेंगे, जो यूके में प्रदर्शित है और इन्हें वापस लाने के लिए भी कदम उठाएँगे। तथ्य यह है कि वाघ पंजा वापस आ रहा है। यह महाराष्ट्र और उसके लोगों के लिए एक बड़ा कदम है। अफजल खान की हत्या की तारीख ग्रेगोरियन कैलेंडर के आधार पर 10 नवंबर है, लेकिन हम हिंदू तिथि कैलेंडर के आधार पर तारीखें तय कर रहे हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का वाघ नख इतिहास का अमूल्य खजाना है और इनसे राज्य के लोगों की भावनाएँ जुड़ी हुई हैं।
G 20 Delhi: मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन सी सजी
नई दिल्ली, । जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तमाम राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया के प्रमुख संस्थानों के प्रमुख राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं। कई राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां भी दिल्ली के आंगन में उपस्थित हैं। सजी धजी दिल्ली मेहमानों को खूब भा रही है। दो दिवसीय सम्मेलन में तमाम प्रोटोकाल की वजह से उनके द्वारा दिल्ली की विरासत को देखना भले ही संभव न हो पर कुछ स्थलों पर जाकर वहां की विशिष्टता को महसूस जरूर किया जाएगा। महीने भर से सज रही दिल्ली में एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली क्षेत्र में तमाम फव्वारे और शिल्पकारी को जगह जगह बनाया और लगाया गया है। मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से होटल तक के रास्ते को इस तरह से सजाया और संवारा गया है कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत की झलक पहली नजर में दिख जाएगी। निश्चित रूप से राष्ट्रीय राजधानी में आए मेहमान जब वापस जाएंगे तो यहां की संस्कृति और मेहमानवाजी की सुखद यादें समेट कर अपने देश लौटेंगे।
दिल्ली के व्यंजनों का स्वााद लेंगे विदेशी महमान
जब जी-20 के सदस्य व आमंत्रित देशों के प्रमुख दो दिवसीय सम्मेलन में दुनिया के लिए वसुधैव कुटुम्बकम की राह तलाश रहे होंगे तब उनकी पत्नियां और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य दिल्ली के कुछ स्थलों का भ्रमण कर रहे होंगे। इसमें सबसे प्रमुख भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइएआरआइ), पूसा है जहां ये लोग भारतीय अनाजों और श्रीअन्न से परिचित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौष्टिक श्रीअन्न के जरिए स्वस्थ व पुष्ट वैश्विक समाज की कल्पना की है। इसके लिए जी-20 सम्मेलन से बढ़िया मौका क्या हो सकता है, जब सभी राष्ट्राध्यक्ष व उनकी पत्नियां श्री अन्न की खूबियों को न सिर्फ समझे, बल्कि इससे बने व्यंजनों का स्वााद भी लें। इसी तरह जयपुर हाउस स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा (एनजीएमए) में हस्तशिल्प के तमाम उत्पाद उनका मनमोह लेंगे। यहां सांस्कृतिक आयोजन हमारे देश की विरासत की झलक दिखाएंगे। बताएंगे कि कितना समृद्ध, भव्य और शानदार सांस्कृतिक विरासत है। और जब शाम को राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे तो देश के प्रथम नागरिक के साथ वहां अमृत उद्यान उनकी यात्रा को सुखद एहसास कराएगा।
दिल्ली में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष करेंगे गांधी दर्शन
राष्ट्राध्यक्ष के लिए भारत देश की यात्रा बिना राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए पूरी नहीं होती है। इसलिए यहां भी विशेष तैयारी की गई है। रिंग रोड को आकर्षक बनाते हुए फुटपाथों को सुधारा गया है। गांधी दर्शन में चरखा कातते बापू की बड़ी मूर्ति लगाई गई है। इसी तरह गांधी सेल्फी पार्क का भी निर्माण किया गया है, जिसमें बापू की मूर्ति विभिन्न मुद्रा में है। बापू साइकिल चला रहे हैं तो बेंच पर बैठे हुए हैं। निश्चित ही गांधी जी के साथ जब विदेशी राष्ट्राध्यक्ष कुछ वक्त गुजारेंगे तब उनका भी मन गांधी जी की विभिन्न मुद्राओं के साथ सेल्फी लेने का मन जरूर करेगा।
विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए तैयार दिल्ली
वैसे, कुछ दिन पहले यह क्षेत्र यमुना के बाढ़ के पानी में डूब गया था। उस समय नहीं लग रहा था कि जी-20 सम्मेलन के पहले तक यह विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन अब इसकी खूबसूरती देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों की अथक मेहनत और लगन पर सराहना निकलती है। इसी तरह, लालकिला, हुमायुं का मकबरा व कुतुबमीनार जैसे राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थल व धरोहरों को भी जी-20 के मद्देनजर विशेष रूप से सजाया और संवारा गया है। उम्मीद है कि उन स्थानों पर भी विदेशी मेहमानों का जाना होगा। जहां वह देश के जीवंत इतिहास के साथ ही यहां के लोगों की जीवटता, विविधता व अनेकता में एकता की भावना से भी परिचित होंगे
बाजारों को भी सजाया गया
इसी तरह बाजारों को भी सजाया गया है। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर कनाट प्लेस की इमारतों का नए सिरे से रंग रोगन किया गया है। यह ब्रिटिश कालीन बसावट निश्चित ही विदेशी मेहमानों को लुभाएगी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से कनाट प्लेस की दुकानें बंद रहेगी। लेकिन पुरानी दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे। सैकड़ों वर्ष पुरानी चांदनी चौक और पुरानी दिल्ली के अन्य बाजारों में पुरानी इमारतें और यहां का खान-पान विदेशी मेहमानों को नए प्रकार का स्वाद देगा। खरीदारी नए प्रकार का अनुभव देगी। साथ ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सर्वधर्म समभाव का संदेश देगा। यह आयोजन खास है जितना भारत के लिए उतना ही बाकि विश्व के लिए भी। इस तीन के आयोजन में यहीं भारत को जानने, समझने और उत्सव मनाने के ऐतिहासिक दिन है।
G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
G20 Summit 2023 Delhi Live: जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे.
G-20 in India | US President Joe Biden lands in Delhi for the G-20 Summit pic.twitter.com/zV1JppIZWd
— ANI (@ANI) September 8, 2023
PHOTOS | US President Joe Biden received by Union minister @Gen_VKSingh at Delhi airport.#G20India2023 #G20SummitDelhi pic.twitter.com/t12dofe3EP
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
G20 Summit 2023 Delhi Live: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि जी20 में भारत की अध्यक्षता उस तरह के परिवर्तनकारी बदलाव को जन्म देने में मदद करेगी जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है. एक परिवार, एक पृथ्वी, एक भविष्य- यह वाक्यांश महा उपनिषद से प्रेरित है.
G20 Summit 2023 Delhi Live: पीएम मोदी और शेख हसीना ने की द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की.
G20 Summit 2023 Delhi Live: जी-20 भारत की थीम एक बेहतरीन विषय- ऋषि सुनक
G20 भारत की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन विषय है. जब आप ‘एक परिवार’ कहते हैं, तो मैं उस अविश्वसनीय जीवंत पुल का उदाहरण हूं जिसका वर्णन प्रधानमंत्री मोदी ने यूके और भारत के बीच किया है. यूके में मेरे जैसे लगभग 2 मिलियन भारतीय मूल के हैं. इसलिए, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है.
G20 Summit 2023 Delhi Live: रूस-यूक्रेन जंग पर क्या बोले ब्रिटेन के पीएम?
रूस-यूक्रेन जंग पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की बात आती है- एक चीज जो मैं करूंगा वह उस भयानक प्रभाव को उजागर करना है जो रूस के अवैध आक्रमण से दुनिया भर के लाखों लोगों पर पड़ रहा है, खासकर खाद्य कीमतों पर. रूस हाल ही में अनाज सौदे से पीछे हट गया है. हम यूक्रेन से दुनिया भर के कई गरीब देशों में अनाज भेज रहे हैं और अब आपने देखा है कि खाद्य कीमतें बढ़ गई हैं. जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. यह सही नहीं है. जो काम मैं करूंगा उनमें से एक है लोगों को रूस के अवैध युद्ध के प्रभाव के बारे में जागरूक करना.
Delhi G20 Summit 2023 Live: देश में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और धीरे-धीरे अतिथियों का आगमन होने लगा है. कुछ मेहमान गुरुवार (07 सितंबर) को पहुंचे तो कुछ आज शुक्रवार (08 सिंतबर) को पहुंच जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यक्रम के बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वो शुक्रवार, 8 सिंतबर 2023 को करीब 7 बजे नई दिल्ली पहुंच रहे हैं.
इस समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं हो रहे हैं. उनकी जगह पर रूस और चीन अपने प्रतिनिधि भेज रहा है. शिखर सम्मेलन में जो बड़े नेता शामिल हो रहे हैं उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के अलावा अन्य देशों के नेता शामिल हैं.
मेहमानों की अगर बात की जाए तो नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं. इसके अलावा आज 8 सितंबर 2023 को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान शाम 4.50 बजे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6.55 बजे, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो शाम 7 बजे, चीन के PM ली कियांग शाम 7.45 बजे, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रात 8 बजे, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला डा सिल्वा रात 8.45 बजे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो रात 9.15 बजे और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन रात 10.15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर इंडोनेशिया से वापस दिल्ली लौट आए. जिसके बाद जी-20 के मुद्दे पर काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की मीटिंग हुई. ये बैठक सुषमा स्वराज भवन में हुई जिसमें पीएम मोदी ने जी-20 समिट की तैयारियों की समीक्षा की.
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नई दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा घेरे में आ गया है और ट्रैफिक को लेकर कई प्रतिबंध लागू हो गए क्योंकि इसी क्षेत्र में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और इसमें भाग लेने वाले कई विदेशी प्रतिनिधि इसी क्षेत्र के होटलों मे रुके हैं.
अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन के कारण इस क्षेत्र को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक विनियमित क्षेत्र-प्रथम माना जाएगा. पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस की आवाजाही की अनुमति होगी और क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और वहां ठहराए गए पर्यटकों को उचित पहचान पत्र दिखाने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस अपने कंट्रोल रूम से पांच हजार सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क के जरिए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर और इसकी सड़कों पर कड़ी नजर रखेगी. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. पुलिस के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सीसीटीवी कैमरों की जिलेवार फुटेज मिल रही हैं. उसने कहा कि दो टीम चौबीस घंटे की पाली में फुटेज की निगरानी करेंगी.
Govatsa Dwadashi 2023 गोवत्स द्वादशी कब ? इस दिन गाय-बछड़े की पूजा का खास महत्व
Govatsa Dwadashi 2023 Kab Hai: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को गोवत्स द्वादशी है. इसे बछ बारस के नाम से भी जाना जाता है. इसी दिन पहली बार कान्हा वन में गाय-बछड़े चराने गए थे. गोवत्स द्वादशी का दिन गौ माता और बछड़े को समर्पित है.
इस दिन इनकी पूजा करने से श्रीकृष्ण संतान की हर संकट से रक्षा करते हैं. पुत्र प्राप्ति की मंगल कामना के लिए गोवत्स द्वादशी का व्रत बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं साल 2023 में गोवत्स द्वादशी की डेट, मुहूर्त और महत्व
गोवत्स द्वादशी 2023 डेट (Govatsa Dwadashi 2023 Date)
गोवत्स द्वादशी 2023 मुहूर्त (Govatsa Dwadashi 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि 10 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 11 सितंबर 2023 को रात 11 बजकर 52 मिनट पर इसका समापन होगा.
- गाय-बछड़े की पूजा समय – सुबह 04:32 – सुबह 06.03
गोवत्स द्वादशी महत्व (Govatsa Dwadashi Significance)
सनातन धर्म के अनुसार गौ माता में 33 कोटि देवी-देवता का वास होता है. इस दिन गौ सेवा करने से ऐसा पुण्य मिलता है जो बड़े-बड़े यज्ञ, दान आदि कर्मों से भी नहीं प्राप्त हो सकता. भविष्य पुराण के अनुसार गोवत्स द्वादशी के दिन गाय-बछड़े की पूजा और व्रत करने वाला सभी सुखों को भोगते हुए अंत में गौ के शरीर पर जितने भी रौएं हैं, उतने सालों तक गौलोक में वास करता है. श्रीकृष्ण की कृपा से उसे संतान सुख, बच्चे की खुशहाली, तरक्की का आशीर्वाद मिलता है.
गोवत्स द्वादशी पूजा विधि (Govatsa Dwadashi Puja Vidhi)
गोवत्स द्वादशी के दिन गाय की पूजा होती है इसलिए व्रती को इस दिन गाय का दूध, दही या घी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. गोवत्स द्वादशी के दिन व्रत रखकर सूर्योदय से पूर्व गाय और बछड़े को सजाएं. विधि अनुसार उनकी पूजा करें, नए वस्त्र ओढ़ाएं और अंकुरित मूंग, मोठ, बाजरा गाय-बछड़े को खिलाएं. आरती करें. व्रती इस दिन चावल, गेहूं न खाएं
तीर्थ स्थल बनेगा हरिपुर( कालसी )का .यमुना स्न्नान घाट- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड)
7सितम्बर 2023,गुरुवार ,कालसी देहरादून
-संजय बलोदी प्रखर
✍🏻आज दिनांक 7 सितंबर 2023 गुरुवार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्थानीय जनता को यमुना नदी के तट पर स्थित हरिपुर (कालसी )घाट के निर्माण कार्य एवं लोक पंचायत द्वारा प्रस्तावित जमुना कृष्ण धाम मंदिर का शिलान्यास कर दिया उपहार …!
इस अवसर पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि अपनी आध्यात्मिक ,पौराणिक व सनातनी संस्कृति के लिए परिचित है …यह कार्य इन्हीं अध्यायों को पुनर्जीवित, अग्रसर व लिखने का कार्य करेगा..! हरिपुर क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ..जिससे न केवल धार्मिक महत्व में बृद्धि होगी बल्कि रोजगार के अवसरों में भी विस्तार होगा …!
वर्तमान में जौनसार -बावर क्षेत्र बागवानी, फल -सब्जियों के उत्पादन में अपना विशिष्ट स्थान रखता है,,किंतु निकट भविष्य में हरिपुर धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाएगा ..!निश्चित ही केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार निरंतर विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है…, जिसके अंतर्गत प्रमुख धामों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है और अन्यत्र स्थानों पर भी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने यमुना कृष्ण धाम की स्थापना हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कालसी क्षेत्र की विभिन्न प्रस्तावित विकास योजनाओं को भी शीघ्रता -शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा ..! इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिपुर स्थित जमुना तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश व राज्य की जनता की उन्नति व खुशहाली की कामना की..!
कार्यक्रम में सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ..विधायक मुन्ना सिंह चौहान ,स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, उपनिदेशक एमडीडीए – वंशीधर तिवारी,, व अपर सचिव -रणवीर सिंह चौहान सहित कई महानुभाव उपस्थित थे।
वाइब्रेट विलेज के विकास हेतु आइटीबीपी को राज्य सरकार का मिलेगा पूर्ण सहयोग- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड)
7सितम्बर 2023,गुरुवार ,देहरादून
-संजय बलोदी प्रखर
✍🏻वर्तमान केंद्र सरकार अपनी महत्वाकांक्षी व दूरदर्शी योजना के तहत राज्य सरकार के माध्यम से सीमावर्ती गांवॊं को सशक्त व विकसित करने के उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत कार्य कर रही है। इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती गांव को बहुउद्देशीय रोड कनेक्टिविटी, पेयजल ,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से जोड़ना है ..,, जिससे सामरिक दृष्टि से इन क्षेत्रों से पलायन को रोका जा सके.! सर्वविदित है उत्तराखंड अपनी सैन्य व अर्द्ध सैन्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है ..! इसी परिप्रेक्ष्य में आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में सदिच्छा भेंट की ..! अनीश दयाल ने राज्य में अर्धसैनिक बलों के शहीदों के आश्रितों को सरकारी सेवा में नौकरी देने हेतु मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया..!
आइटीबीपी महानिदेशक दयाल ने वाइब्रेंट के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु उनके द्वारा निर्मित उत्पादकों ,फलों, सब्जियों आदि वस्तुओं को सरलता से उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार से सहयोग की अपील की….!
दयाल ने राज्य की सहकारी समितियों के माध्यम से सहयोग के अतिरिक्त गांव को स्वास्थ्य सेवा हेतु नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने की भी इच्छा पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया .!
महानिदेशक से वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी/वित्तीय आवश्यकता बढ़ाने हेतु सरकार ITBP को पूर्ण सहयोग करेगी..! इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी कि वाइब्रेंट विलेज वाले क्षेत्रों के उत्पाद आइटीबीपी को सहकारी समितियों के माध्यम से सुगमता से उपलब्ध कराए जाएं.., इसके अतिरिक्त स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार निरंतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग की दिशा में भी कार्य कर रही है..!
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू,अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी व विधायक
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ जगन्नाथराव हेगड़े ने टीचर्स डे पर 70 शिक्षकों को किया सम्मानित
मुम्बई। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा काला चौकी, दक्षिण मुंबई स्थित शिवजी विद्यालय के एसएनएल बैंक्वेट हॉल में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर डॉ जगन्नाथराव हेगड़े (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायन्स क्लब एवं मुम्बई के पूर्व शेरिफ) की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ हेगड़े ने 11 प्रिंसिपल और पचास से अधिक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुम्बई के शिक्षकों, प्राध्यापकों के अलावा लायन्स क्लब के सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने टीचर्स डे पर निबंध पढ़ा।
कुछ मेहमानों ने डॉक्टर हेगड़े के विन्रम स्वभाव, सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे हमारे गुरु हैं जिनसे हम निरन्तर सीख रहे हैं। ऐसे विरले ही व्यक्ति होते हैं जो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। जिन्होंने अपने जीवन में कई महान कार्य किये हैं। गरीब विद्यार्थियों को शिक्षित करने का जिम्मा भी उठाया। दंत चिकित्सक डॉक्टर हेगड़े साहब ने दक्षिण मुम्बई के असहाय लोगों का निःशुल्क उपचार किया है।
डॉक्टर हेगड़े ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज 70 शिक्षक यहां उपस्थित हैं। जिन्हें सम्मानित करने का अवसर पाकर मैं अभिभूत हूँ। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अमूल्य है। उनकी अच्छाई है कि ईश्वर ने उन्हें ज्ञान देने के लिए भेजा है। मुझे कई स्कूल कॉलेजों से आमंत्रण मिलता है और मैं वहाँ जाकर कई बातें सीखता हूँ।
शिक्षक के कारण ही विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े अधिकारी बनते हैं। लायंस क्लब उनका सम्मान करते हुए स्वयं गर्व महसूस करता है। हमारे लायन्स क्लब में जुड़े लोग समाज सेवा भाव से निहित रहते हैं।
– संतोष साहू
जवान के पोस्टर से अपनी गाड़ी को सजाकर शाहरुख का जबरा फैन बना विशाल सिंह
मुम्बई। शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना का गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’ ने युवाओं में जबरदस्त क्रेज बनाया था. तभी से शाहरुख के फैन लगातार बढ़ते गए और पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक ऐसा अनोखा फ्रेंड है जिसने अपनी कार को दे दिया ‘जवान’ लुक, जिसे देख सब हैरत में है.
लखनऊ के विशाल सिंह की दीवानगी देख खुद शाहरुख खान भी हैरत में पड़ गए. क्योंकि शाहरुख खान के जबरा फैन हैं विशाल सिंह और उनको देखकर लखनऊ की जनता भी उन्हें लखनऊ का शाहरुख खान बुलाती है. विशाल सिंह नवाबो की नगरी लखनऊ में विशाहरूख नाम से पहचाने जाते हैं.
विशाल सिंह ने अपने पूरे घर को शाहरुख खान के प्रतीक चिन्हों और पोस्टरों आदि से सजाकर पूरा किंग खान का किंगडम बना लिया है. यह शाहरुख को समर्पित एक म्यूज़ियम है. जिसमें आप जिधर भी नजर घुमाएंगे उधर बस शाहरुख ही शाहरुख नजर आएंगे. इन दिनों विशाहरूख अपनी कार को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
विशाल हमेशा शाहरुख खान की हर आने वाली फिल्म के साथ अपनी गाड़ी का लुक भी बदलवा लेते हैं. इससे पहले शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान के रंग में इनकी गाड़ी रंगी हुई नजर आ रही थी तो वहीं एक बार फिर से सात सितंबर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘जवान’ के लिए भी इन्होंने अपनी गाड़ी का पूरा लुक बदलवा लिया है.
इस बार उनकी गाड़ी पर ‘जवान’ फिल्म के पोस्टर लगे हुए हैं. यह गाड़ी लखनऊ की जिस सड़क से होकर जा रही है लोग पलट पलट कर देख रहे हैं. विशाल सिंह का मानना है कि जिस तरह से ‘पठान’ फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छी कमाई की थी उसी तरह शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म भी एक बड़ी सुपरहिट साबित होगी.
रोजगार समारोह में चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया नियुक्ति पत्र
-संजय बलोदी प्रखर
6 सितंबर 2023, देहरादून ,में विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रोजगार समारोह में चयनित नवनियुक्त सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड शिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से आबंटित किए गए नियुक्ति पत्र।
यह आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें द्वितीय चरण में गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से चयनित 129 अभ्यर्थियों में से 102 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए..! विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के अंतर्गत सहायक अध्यापक LT ग्रेड पद पर 672 पदों पर जबकि कुमाऊं मंडल से 759 पदों का अभ्यावेदन भेजा गया था जिसके उपरांत गढ़वाल मंडल से 454 जबकि कुमाऊं मंडल से 426 कुल 880 अभ्यर्थियों को पूर्व में ही नियुक्ति पत्र आवंटित किए जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार -इसके अतिरिक्त 30 जुलाई 2023 तक उत्तराखंड के सेवायोजन कार्यालयों में 75394 B.Ed के जबकि 4797 BP Ed के अभ्यर्थी पंजीकृत हो चुके हैं।
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री द्वारा नकल विरोधी कानून का सख्ती से लागू करने के आदेश को पूर्ण पारदर्शिता से पालन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार नौजवानों का उचित प्रक्रिया के तहत चयन हो सके व प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त एलटी सहायक अध्यापकों को हार्दिक बधाई बधाई देते हुए कहा कि -उन्हें भविष्य के कर्णधारों को सृजित करने का अवसर दिया जा रहा है ..!यह मात्र नियुक्ति पत्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है..!
भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अमृत काल है इससे हम सभी को नए दायित्वों का निर्वहन करना है इसी मंत्र व चुनौती को ध्यान में रखते हुए हमारा प्रयास शिक्षा व विकास के क्षेत्र में कार्य करना है ,जिससे हमारा उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो सके….
भविष्य में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा ऐसे भारत का निर्माण हमारे विद्यार्थी, युवा, व नौनिहाल करेंगे ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने ब्यक्त किया ..!
chandrayaan-3, गगनयान आदित्य -L प्रक्षेपण में भारत की प्रतिभा व अंतरिक्ष में भागीदारी से संपूर्ण विश्व में भारत के सामर्थ्य व प्रबंधन की बढ़ती प्रसिद्धि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा भी सौभाग्य था कि हमें भी G-20 सम्मेलन में भागीदारी करते हुए आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ.., साथ ही विदेशों से आए अतिथिगण उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता से भी परिचित हुए ।
कोरोना महामारी काल में भारत सरकार द्वारा किए गए मानवीय कार्यों से हमने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ किया ..! वर्तमान में भारत संपूर्ण विश्व को दिशा दे रहा है!
आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेघावी छात्रों के भविष्य के साथ पिछले कई वर्षों से अन्याय हो रहा था जिससे योग्य छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाओं में अपने सामर्थ्य के अनुसार परिणाम नहीं दे पा रहे थे..! इसके लिए जिम्मेदार नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नकल अध्यादेश लाया गया और 80 से अधिक नकल माफियाओं को दंडित भी किया गया…!
21वीं सदी का दशक निश्चित ही उत्तराखंड का होगा जिसमें अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
.. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा राज्य में एलटी ग्रेड को स्टेट कैडर बनाने तथा उत्तराखंड को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोच्च 10 राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य को रखा गया..! उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाएं इस प्रकार की व्यवस्था लागू करने का प्रयास करें ।
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व व सकारात्मकता के कारण उत्तराखंड नौकरी सृजन करने के मामले में टॉप 3 में शामिल हो गया है।
रोजगार समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के अतिरिक्त वंशीधर तिवारी (महानिदेशक -सूचना ,शिक्षा), रंजना राजगुरु (अपर सचिव शिक्षा), रविनाथ रमन ( शिक्षा सचिव) ,स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
वंदे मातरम्🇮🇳