Home Gau Samachar 90 और 65 हजार में बिकी एचएफ नस्ल की जर्सी गाय

90 और 65 हजार में बिकी एचएफ नस्ल की जर्सी गाय

कठुआ। संभाग के पहाड़ी जिलों से पशुपालकों का पशु व्यापार मेले में रूझान देखने को मिला। हॉलस्टन फ्रीजन (एचएफ) नस्ल की गाय जहां 90 हजार में बिकी तो वहीं जर्सी गाय की बिक्री 65 हजार तक हुई।

1049
0

90 और 65 हजार में बिकी एचएफ नस्ल की जर्सी गाय

कठुआ। संभाग के पहाड़ी जिलों से पशुपालकों का पशु व्यापार मेले में रूझान देखने को मिला। हॉलस्टन फ्रीजन (एचएफ) नस्ल की गाय जहां 90 हजार में बिकी तो वहीं जर्सी गाय की बिक्री 65 हजार तक हुई। खास बात यह रही कि इस बार के पशु मेले में अच्छे स्वास्थ्य के पशुओं को ही अनुमति दी गई। जिसके लिए विभाग की ओर से बाकायदा अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया था।
लखनपुर में पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार को पशु व्यापार मेले का आयोजन किया गया। सप्ताह भर के भीतर आईडीडीएस लाभार्थियों के लिए यह दूसरा दो दिवसीय मेला है। जिसमें बेहतर दुग्ध पैदावार के लिए जम्मू कश्मीर के किसानों को अच्छी किस्म के पशु खरीदने का मौका विभाग ने उपलब्ध करवाया है। शनिवार को बारिश के बावजूद देरी से शुरू हुई मेले में सौ से अधिक दुधारू पशुओं की बिक्री दर्ज की गई। बाकायदा पशुओं को मंडी में लाने से पहले उनपर लगे टैग की जांच भी मौके पर की गई। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से टैग वेरिफिकेशन कमेटी का भी गठन किया गया था। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. शुभ्रा शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय पशु मेले के पहले दिन दोपहर तक बारिश के बाद भी लखनपुर में लाभार्थियों का अच्छा रूझान देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि देर रात पशुओं की बिक्री का सिलसिला जारी रहा है और अंतिम समाचार मिलने तक 104 पशुओं की बिक्री हो चुकी थी। रविवार को इससे भी अधिक लाभार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।

Previous articleपूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह की शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्ति
Next articleदेसी गाय भारत की संजीवनी : मोहन भागवत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here