गाय के गोबर से गाड़ियां दौड़ा रहा जापान, अनोखी खोज से बाकी दुनिया हैरान! इनोवेशन के मामले में जापान का जवाब नहीं! वहां के वैज्ञानिकों ने गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली ईंधन बनाने में कामयाबी पाई है. वे गोबर से हाइड्रोजन बना रहे हैं और उससे गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. नई दिल्ली: जब क्लाइमेट चेंज और कार्बन एमिशन की चिंता बढ़ रही है, जापान ने एक अनोखा सॉल्यूशन निकाला है. गाय के गोबर से हाइड्रोजन फ्यूल बनाना. जापान के शिकाओई शहर में गाय के गोबर से हाइड्रोजन फ्यूल बनाया जा रहा है, जिससे ट्रैक्टर, फॉर्कलिफ्ट और यहां तक कि लोकल बिजनेस चलाए जा रहे हैं. यहां की डेयरी इंडस्ट्री हर साल 20 मिलियन टन गोबर पैदा करती है, जिसे अब वेस्ट नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी का सोर्स बना दिया गया है. कैसे काम करता है यह सिस्टम? गोबर और यूरीन को एनारोबिक डाइजेस्टर में डाला जाता है. इसमें मौजूद बैक्टीरिया वेस्ट को डीकंपोज करके बायोगैस बनाते हैं. इस बायोगैस को हाई टेंपरेचर स्टीम रिफॉर्मिंग प्रक्रिया से हाइड्रोजन में कन्वर्ट किया जाता है. यह हाइड्रोजन फार्म इक्विपमेंट और वाहनों को पावर देता है.

Previous articleसोशल मीडिया स्टार एंजेल राय, सुपरस्टार देवासी, शाहबाज खान अभिनीत हिंदी वेबसीरीज “घोटाला” का पहला एपिसोड रिलीज
Next articleमानवता, शांति और एकता के संदेश को दर्शाती है एनिमेटेड फिल्म “बिलाल”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here