शिवणी तालुका किनवट जिल्हा नांदेड के तेलंगणा सिमा पर है, यहाँ पुलीस खुद कारवाई करती नहीं है. काफी पत्रचार के बादभी पुलीस ने खुद कारवाई नहीं की हैं.

फिरभी दि 01 फरवरी 2023 को बजरंग दल के गोरक्षक कार्यकर्ता को तल्लारी गांव से गोवंश कत्तलखाना जारहे हैं, ऐसी जानकारी मिली थी, हमने तुरंत मा पुलीस अधिक्षक श्री कोकाटेजी और सहाय्यक पुलीस निरीक्षक श्री रघुनाथ शेवाळेजी को जाणकारी दी, पर शेवाळेजी को पहुचने मे देर होते देखकर मवेशीयो की गाडीयां गोरक्षकोने सिर्फ रोककर रखी थी. शेवाळेजी पहुचतेही बोले आपको गाडी रोखनेका अधिकार नही हैं. आप गाडी नहीं रोख सकते हो, आपके केस करनी चाहिए.

तब गोरक्षकोने पुलीस इन्स्पेक्टर को काफी समझाने की कोशीश की, ईन दो गाडी मे से MH 26 BE2128 ईस गाडीपर पहलेभी तामसा पुलीस स्टेशन मे गुन्हा दाखील हैं, और ईसी गाडी का मालीक शेख पाशा शेख जमाल कुरेशी पर 2 गुन्हे दाखील हैं. ईनकी आप जांच करीये पर शेवाळेजी ने एक नहीं सुनी कसाईयो को भागने दिया और सभी गोरक्षकोको पुलीस गाडी मे बंद कर दिया. वहां से 7-8 कसाई भाग गये. फिरभी शेवाळेजी सुनने के विचार मे नहीं दिखे तब किरण बिच्चेवार नांदेड विभाग गोरक्षा प्रमुख, विश्व हिंदु परिषद देवगीरी प्रांत ईन्होने मा श्री सुधिरभाऊ मुनगंटीवार वन मंत्री को और पुलीस महासंचालक को जाणकारी दी, तब कारवाई की गयी पर यह सब करने के लिये 7 घंटे का समय लगा था. शाम 5 बजे को कसाईयो के खिलाफ fir register किया गया.

आखरीतक पुलीस की कारवाई करणे की मनशा नहीं थी, मजबुरन कसाईयो के खिलाफ कारवाई करनी पडी थी. पर दि 1 फरवरी को सभी गोरक्षको को जबरन नोटीस थमाकर आजके बाद आप कोईभी गोवंश की गाडी नहीं पकडोगे ऐसे बोलकर नोटीस दी हैं.

दि 04 फरवरी को शिवणी के मेले मे तल्लारी गांव से कुछ युवा शराब पिकर माहोल बिघाड रहे थे, तब शिवणी के मेले के समीती के लोगोने समझाने की कोशीश की, पर शराब मे धुंद युवा लढाई झगडे पर ऊतरे ऊस झगडे मे लगभग 60-70 लोग थे, पर शेवाळेजी ने जो गोरक्षक कार्यकर्ता हैं, ऊनको ही लक्ष करके दि 05 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे सिर्फ 6 लोगो को पुलीस स्टेशन बुलाया, और जैसे ही यह कार्यकर्ता पुलीस स्टेशन पहुचे वैसे ऊनके कपडे ऊतारकर गैरकानुनुनन जिस गांव के गोवंश पकडे गये ऊसी गांववालो के सामने जानबुजकर पिटाई की.

पिटाई के समयपर जो 3 गोरक्षक हमेशा कानुन को ध्यान मे रखकर गोरक्षा करते हैं, ऊनको ” तुमको बार बार बोलनेपर भी, तुम गोवंश की गाडीयाॅं क्यु पकड रहे हो ” ऐसा बोल कर बाकी युवाओ से ज्यादा गैरकानुनी पिटाई की हैं.

ईस प्रकरण मे विश्व हिंदु परिषद ने जबतक सहाय्यक पुलीस इन्स्पेक्टर को निलंबित नहीं किया जायेगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे ऐसा कहा हैं

Previous articleCow Hug Day : भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस ली
Next articleपंडित दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाएंगे अन्नू कपूर, बायोपिक ‘मैं दीनदयाल हूँ’ का मुहूर्त सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here