Home Government भारत अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित : नित्यानंद राय

भारत अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जहां अल्पसंख्यक समेत सभी समुदायों के लोग सुरक्षित हैं।

219
0

भारत अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित, राजद नेता सिद्दीकी को गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का जवाब

बिहार के पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान दिया है। सिद्दीकी ने कहा कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है। मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश नहीं लौटने की सलाह दी है।

‘देश में अब अल्पसंख्यकों का रहना मुश्किल हो गया है’, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस आरोप का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कड़ा जवाब दिया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जहां अल्पसंख्यक समेत सभी समुदायों के लोग सुरक्षित हैं।

बता दें, अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से विवाद गरमाया हुआ है। बिहार के पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने देश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान दिया है। सिद्दीकी ने कहा था कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है। देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश नहीं लौटने की सलाह दी है। यह बयान उन्होंने बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था।

‘उधर ही नौकरी कर लो, नागरिकता मिले तो ले लो’
बिहार के राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा था, ‘मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स से पास हुई है। भारत के माहौल को देखते हुए मैंने उन्हें उधर ही नौकरी करने और नागरिकता मिले तो ले लेने को कहा है।’

‘चले जाइये, जाने का खर्च में दूंगा’ : भाजपा नेता
बिहार के पूर्व मंत्री सिद्दीकी के बयान से भाजपा बुरी तरह नाराज है। राज्य के भाजपा नेता रामसूरत राय ने तो राजद नेता को देश छोड़ने की सलाह तक दे दी। राय ने कहा कि ‘जिस देश में माहौल ठीक है उस देश में चले जाइये, वहां जाने का खर्च मैं दूंगा।’ इतना ही नहीं बिहार के मंत्री मदन सहनी ने भी सिद्दीकी के बयान को गलत बताया था। सहनी ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। भारत में अमन चैन कायम है।

ओवैसी ने कहा ‘हमसे अब दूसरी हिजरत नहीं होने वाली, फैसला यहीं होगा..

सिद्दीकी के बयान के जवाब में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी शेर ट्वीट किया था। ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘अबके जो फैसला होगा वो यहीं पर होगा, हमसे अब दूसरी हिजरत नहीं होने वाली’।

विवाद होने पर मांगी माफी, बोले- 10 बार यहीं जन्म लेंगे
सिद्दीकी ने अपने बयान पर सियासी विवाद खड़ा होने के बाद माफी मांग ली। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। हम तो भारत की मिट्टी के ही बने हैं। 10 बार भी जन्म हो तो यहीं हो।

Previous articleलालू के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस सीबीआई ने दोबारा खोला
Next articleरियल स्टोरी के साथ अपने बेटे बॉबी को लॉन्च करने जा रहे हैं दीपक बलराज विज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here