हनुमानगढ़ टाउन की जागरूक महिलाओं द्वारा वूमेन पावर क्लब का शुभारंभ नगर परिषद की गौशाला, फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी में आज गौ माता की पूजा अर्चना कर व सवामणी कर क्लब का शुभारंभ किया । इस मौके पर रितिका छाबड़ा ने बताया टाउन की महिलाओं द्वारा एक सोशल वेलफेयर के लिए कलब की स्थापना की है, जिसमें गरीब व जरूरतमंद कन्याओं की शादी हेतु एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की आवाज उठाने हेतु क्लब का गठन किया गया है । इस मौके पर आज गौ माता की पूजा अर्चना की व सवामणी कर गो माता से आशीर्वाद लेकर क्लब के श्री गणेश किया है और समय समय पर क्लब फाटक गोशाला में भी सहयोग करता रहेगा ।

इस अवसर पर वूमेन पावर क्लब की वर्षा करमचंदानी ,रितिका छाबड़ा,विमला जाखड़, सीमा कक्कड़, भूमि बाबानी, गजल करमचंदानी, पलक छाबड़ा, नेहा वधवा,रेनू गर्ग,  वीना गोयल, पूनम शर्मा, अर्चना प्रभाकर, कशिश अरोड़ा, भावना वर्मा, रुबीना नागपाल, किरण नागपाल आदि उपस्थित रही । इस मौके पर फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने महिला क्लब का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिक से अधिक गो भगत इस गौशाला के साथ जुड़े ताकि एक्सीडेंटल, बीमार एवं बेसहारा गोवंश की सेवा की जा सके ।

Previous articleमवेशियों का सहारा बनेगी योगी सरकार, प्रदेश में बनेंगे गौ आश्रय
Next articleउत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here