Home Gau Samachar गौ हत्या के आरोपियों पर चला हरिद्वार पुलिस का हंटर

गौ हत्या के आरोपियों पर चला हरिद्वार पुलिस का हंटर

149
0

 

🔆 हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से गौ तस्करों में मची अफरा तफरी

गौ तस्करी करके अर्जित की संपत्ति, हरिद्वार पुलिस ने घर के चौखट दरवाजे भी उखाड़े, अब हो गए पैदल

🔆 दोनो आरोपी थाना भगवानपुर के हिस्ट्रीशीटर

“गौ हत्या के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा:: एसएसपी”

गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ साथ गौ हत्या पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्रधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर में दर्ज मु0अ0सं0 85/2024 में वांछित आरोपी असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान व सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासीगण ग्राम सिकरोड़ा के विरुद्ध माननीय न्यायालय से कुर्की के आदेश प्राप्त कर ग्राम सिकरोड़ा में अभियुक्तगणों के घरों की कुर्की गई और इनके घरों से तीन ट्रैक्टर, दो डीसीएम भर कर कुर्की का समान जब्त किया गया। खिड़की दरवाजों के चौखट भी उखाड़े गए।

गौ-तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर हरिद्वार पुलिस द्वारा साफ तौर पर आगाह किया गया है कि गौ तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस से बचकर भागने का कोई फायदा नहीं, आज नहीं तो कल, जेल जाना ही होगा।

नाम पता आरोपी–
1.असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।
2.सनव्वर पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।

Previous articleसरसंघचालक ने 13 नवंबर को गौ विज्ञान पर होने वाली परीक्षा का किया पोस्टर विमोचन
Next articleअनंत अंबानी की ‘वंतारा’ ने मुंबई में वन्यजीव मूर्तियों का अनावरण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here