चंदौली: कोरोना काल में लगे लाकडाउन के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। दूसरे प्रदेश में अपने सपनों को साकार करने के लिए गए किसी ने कुछ खोया तो कुछ सब कुछ छोड़-छाड़ अपने घर लौट आए। ऐसा ही कुछ चंदौली जिले के एक युवक के साथ हुआ। जिले के सैयदराजा निवासी एक युवक मुंबई शहर में अपने सपनों को साकार करने गया। इस दौरान एक लड़की से उसे प्यार हुआ। यहां तक कि दोनों एक साथ रहने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच कोरोना का प्रकोप बढ़ा और पूरे भारत में लॉकडाउन लग गया। मुंबई में भी लॉकडाउन लगा और युवक का रोजगार प्रभावित हो गया। मुंबई जैसे शहर में बिना रोजगार गुजर-बसर करना आसान नहीं था। इसलिए युवक ने घर वापस आने का फैसला किया और अपने प्यार को बिना कुछ बताए अपने घर सैयदराजा वापस लौट आया और अपना मोबाइल नंबर बंद करने के साथ मुंबई की युवती से नाता तोड़ लिया।

डाकखाने से प्रेमी के घर का मिला पता

उधर, मुंबई में प्रेमी की गैरमौजूदगी युवती को खलने लगी। किसी भी तरह युवती अपने प्रेमी से संपर्क नहीं साध पा रही थी। युवती को अपने प्रेमी के घर का पता भी नहीं था। ऐसे में युवती ने अपने प्रेमी के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई पर कोई सफलता नहीं मिली। युवती सोच में पड़ गयी कि आखिर करें तो क्या करें? इस बीच युवती को याद आया कि उसका प्रेमी अपने घर वालों को डाकखाने और बैंक से पैसा भेजता था। फिर क्या था, बैंक के सहयोग से युवती को प्रेमी के घर का पता मिला और युवती बिना देर किए अपने प्रेमी के घर सैयदराजा पहुंची, लेकिन प्रेमी के घरवालों ने युवती को उससे मिलने नहीं दिया। इसके बाद वह अपना प्रेम पाने के लिए सैयदराजा थाने पहुंची और पुलिस को अपनी सारी दास्तान सुनाई।

इस पर सैयदराजा थाना प्रभारी ने दोनों को मिलाने का फैसला लिया। पुलिस की पहल पर प्रेमी ने कहा कि वह माता-पिता की उपस्थिति में निकाह करके युवती को साथ रखेगा और युवक का परिवार दोनों के निकाह के लिए राजी हो गया।

दोनों जल्द ही निकाह करेंगे
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका मुंबई से चलकर आई थी। प्रेमी लॉकडाउन में घर लौट आने के बाद प्रेमिका से संबंध खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रेमिका उसे तलाश करते हुए यहां तक आ गई। उन दोनों को एक करने के लिए हमारी ओर से पहल की गई, जिस पर दोनों की रजामंदी से एक साथ रहने की हामी भरी गई है और दोनों जल्द ही निकाह करेंगे।

Previous articleकांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही है और उसे विपक्ष में रहना नहीं आता- प्रशांत किशोर
Next articleपशुधन को लेकर शिलांग उच्च न्यायालय में गौ ज्ञान फाउंडेशन की उल्लेखनीय जीत चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने गौवंश पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला ,मांस के खुले प्रदर्शन पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here