Dehradun – परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री अभिराम दास जी के सानिध्य में जनपद -बागेश्वर ,विकासखंड- कपकोट, उत्तराखंड में आयोजित नौ दिवसीय लघु कुंभ में उपस्थिति देकर स्वयं को कृतार्थ किया ..!श्री कोश्यारी जी ने सरयू जल से जलाभिषेक कर मंदिर व पवित्र स्थल के दर्शन किए।
अपने संबोधन में श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन हेतु की जा रही सहायता की भी प्रशंसा की तथा स्थानीय व समस्त उत्तराखंड से श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल पर आने का आह्वान किया ,साथ ही क्षेत्र की जनता के कल्याण की भी कामना की..! पूर्व गवर्नर के मीडिया प्रभारी संजय बलोदी प्रखर ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री सुरेश गढ़िया सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में सर्वजन उपस्थित थे..जिन्होंने अपने भगत “दा” का ढोल दमाऊ पारम्परिक वाद्य यंत्रो से उत्साह से स्वागत किया .! इस लघु कुंभ को सफल बनाने में श्रीराम महायज्ञ कुर्मांचल ,लघु कुंभ संचालन समिति ,सरयू मूल (भद्रतुंगा) , स्वामी रामानंद संत आश्रम तथा सरमूल, सोधारा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति ,बागेश्वर ,उत्तराखंड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Previous articleटीवीएस रेसिंग ने नए बेंचमार्क कायम किया
Next articleपूरे भारत में द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here