मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के पांच टाइगर
अपने चार दशकों के राजनीतिक करियर में अपराजित भार्गव ने 2023 में 72000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से लगातार 9वीं बार जीत हासिल की है। तो यह सभी चेहरे मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली पंक्ति में नजर आने वाले हैं। और यह तय है कि कोई किसी से कम नहीं है। एक से बढ़कर एक की कहावत इन पर चरितार्थ होती है। इनके अनुभवों का अनंत संसार है। इनमें से शिवराज के अलावा अभी तक किसी ने मुख्यमंत्री पद को सुशोभित नहीं किया है। प्रहलाद पटेल पहली बार विधायक बने हैं, पर उनके अलावा सभी ने शिवराज के मंत्रिमंडल में काम किया है।






