Home Gau Samachar नंदीग्राम गोशाला की सुविधाओं को बढ़ाया

नंदीग्राम गोशाला की सुविधाओं को बढ़ाया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से निगम की नंदीग्राम गोशाला फूसगढ़ का दौरा करने के बाद निगम ने गोशाला की सुविधाओं को बढ़ा दिया है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने वीरवार की शाम गोशाला व नंदीशाला का निरीक्षण कर गोवंश के संरक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी को वाईफाई से लैस करने के निर्देश दिए।

182
0

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से निगम की नंदीग्राम गोशाला फूसगढ़ का दौरा करने के बाद निगम ने गोशाला की सुविधाओं को बढ़ा दिया है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने वीरवार की शाम गोशाला व नंदीशाला का निरीक्षण कर गोवंश के संरक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी को वाईफाई से लैस करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त अभिषेक मीणा वीरवार शाम अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार, उप निगमायुक्त अरुण भार्गव और स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ गोशाला पहुंचे। उन्होंने यहां गोवंश के लिए रोजाना कितना और कहां से चारा आता है, इसकी जानकारी वहां मौजूद केयर टेकर से ली। केयर टेकर ने बताया कि रोजाना करीब 200 क्विंटल हरा चारा व करीब 50 क्विंटल सूखा चारा लाया जाता है, जो गोवंश को खिलाया जाता है। चारा कैसा है, उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखा जाता है। गोशाला और नंदीशाला में पशुओं की संख्या पूछने पर केयर टेकर ने बताया कि करीब 699 गाय और करीब 295 नंदी हैं। निगमायुक्त ने केयर टेकर के बाद वहां गायों के पर्यवेक्षण में लगे कर्मचारी से भी बात की और गायों की देखभाल को लेकर पूरी जानकारी ली। गोवंश की सुरक्षा के लिए क्या-क्या उपाय हैं, इनको भी परखा। निगमायुक्त ने गोशाला व नंदीशाला के लिए बनाई गई चहारदीवारी का भी निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि बाउंडरी वाल को ऊंचा करके मजबूत फैंसिंग की जाए ताकि बाहर से कोई भी असामाजिक तत्व अंदर प्रवेश न कर सके। इसके साथ-साथ उन्होंने गोशाला के लिए दो स्लाईडिंग गेट लगाने के भी निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए। उप निगमायुक्त को निर्देश दिए कि गायों की देखभाल के लिए जितने भी सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं, उनका ड्यूटी चार्ट तैयार किया जाए। दिवस वार किस कर्मचारी की ड्यूटी कब और किस समय तक है, उसका पूरा विवरण हो और रिकॉर्ड मेंटेन होना चाहिए। गोशाला व नंदीशाला में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में वाईफाई इंस्टाल करवाने के भी निर्देश दिए।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी किया निरीक्षण
निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने गोशाला के बाद फूसगढ़ में ही स्थित 20 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां का करीब 15 प्रतिशत पिछले एक साल से ठहरा हुआ है। हालांकि अब निगम ने कार्य शुरू कराया है, जिसे इसी महीने पूरा किया जाना है। एसटीपी के साथ लगती निगम की 20 एकड़ जमीन का भी निरीक्षण किया।

Previous article14 मार्च से 18 मार्च 2023 को होगा मेघालय इंटरनेशनल फिल्मोत्सव
Next articleरॉकी के किरदार में शोहरत बटोर रहे हैं शाहमीर खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here