२६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर मिला डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को ” राष्ट्रीय रत्न सम्मान ”
सुप्रसिद्ध गायक कुमार शानू के हाथों मिला उन्हें यह सम्मान
अँधेरी(पश्चिम),मुंबई स्थित मेयर हाल में २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘ राष्ट्रीय रत्न सम्मान ” कार्यक्रम मे
मुंबई के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी तथा केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सुप्रसिद्ध गायक कुमार शानू के हाथों ” राष्ट्रीय रत्न सम्मान ” दिया गया।
डॉ गोम को पिछले ही दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस द्वारा दूसरी बार ‘वाग्धारा सम्मान’ से सम्मानित किया गया था।