Home Gau Samachar मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ में गौ तस्कर हुए घायल, एक फरार

मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ में गौ तस्कर हुए घायल, एक फरार

83
0
मुज़फ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में भनवाड़ा गांव के समीप पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक गोतस्कर घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल गो-तस्कर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।
रतनपुरी इंस्पेक्टर अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। अभियान के दौरान मंडावली खादर से भनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर स्कूटी सवार दो युवक एक गोवंश को ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें एक गो- तस्कर उस्मानपुर छंगा पुत्र सलीम निवासी नगला रियावली रतनपुरी घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल गो-तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर की स्कूटी, जिंदा गोवंश, तमंचा, खोखे, गोवंश कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। गोतस्कर पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 14 मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। घायल गो-तस्कर का उपचार बुढ़ाना के सरकारी अस्पताल में कराया गया है। पूछताछ के बाद गो-तस्कर का चालान कर दिया गया। बताया गया कि फरार हुए दूसरे गो- तस्कर की तलाश में काफी देर तक पुलिस ने काम्बिग की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
Previous article२६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर मिला डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को ” राष्ट्रीय रत्न सम्मान ” सुप्रसिद्ध गायक कुमार शानू के हाथों मिला उन्हें यह सम्मान
Next articleबोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में जल्द लागू होगी यूसीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here