झुंझुनू खेमी शक्ति मंदिर परिसर में झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति के जिला स्तरीय प्रतिनिधि समेलन में भाग लिया। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान गोशाला के संचालन,अनुदान, भूमि, चारा अन्य प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से गोपालकों को सहायता और संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार गोशालाओं को और भी सुविधाजनक बनाने की कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है इस दौरान रमाकान्त टीबड़ा मुंबई,एडीएम अजय कुमार आर्य, बनवारीलाल सैनी,महेंद्र चंदवा,प्रांत प्रचारक बाबूलाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुरेश सूरा, बजरंगलाल सोलानावाला जयपुर,राजकुमार टीबड़ा, श्यामसुन्दर सौंथलिया मुम्बई, रतनलाल जाखोदिया दिल्ली,वी. एन. शर्मा चैन्नई, रामप्रकाश बिरमीवाला बिसाऊ की उपस्थिति में गौ माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उदबोधन समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू ने दिया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास लिखवा ने किया।
इस दौरान जिले की सर्वश्रेष्ठ तीन गोशालाओं की घोषणा की गई , जिसमें प्रथम जमवाय माता गौशाला भौड़की, द्वितीय श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू व तृतीय पिंजरापोल गौशाला बिसाऊ रही। सांत्वना पुरस्कार की हकदार पिलानी गौशाला रही, जिसके प्रतिनिधियों को 20 अक्टूबर 2024 को पिलानी गौशाला में पिलानी के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला समिति द्वारा प्रकाशित कामधेनु स्मारिका का भी विमोचन भी किया गया, जिसमें पूरे जिले की सभी गौशालाओं का विवरण प्रकाशित किया गया है।