जम्मू, 12 नवंबर (हि.स.)। गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, सशक्त कानून बनाने, और गौशालाओं के निर्माण की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का धरना प्रदर्शन लगातार 23वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने आम जनता से समर्थन का आह्वान करते हुए कहा कि अब समाज को जागरूक होकर इस पवित्र आंदोलन में सम्मिलित होना चाहिए।

इस अवसर पर मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने कहा गाय हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। उसे राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के साथ-साथ उसे संरक्षित करने के लिए कठोर कानून बनाना अत्यंत आवश्यक है। हमारी मांग है कि सरकार इस विषय पर तुरंत ध्यान दे और गौ संरक्षण हेतु एक प्रभावी नीति का निर्माण करे। उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस आंदोलन में सहयोग देना चाहिए ताकि हमारी पवित्र धरोहर सुरक्षित रह सके।

मूवमेंट कल्कि के सदस्य दिन-रात इस मुद्दे को लेकर अडिग हैं और उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि गौ संरक्षण के प्रति गंभीर कदम उठाए जाएं और गौशालाओं का निर्माण कर उन्हें सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जाए।

Previous articleथारपारकर गाय भारत की बेहतरीन दुधारू गायों में से एक है
Next articleचुनाव प्रचार के दौरान जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here