मुम्बई -दिनाँक ८ फ़रवरी को गोरेगाँव वेस्ट के राम मंदिर में आज दोपहर को आस्मी इंडस्ट्रियल स्टेट आर ५ बिल्डिंग के सामने काफी समय से बंद पड़ी एक बैगनआर गाडी जिसका नंबर है एमएच MH01-AE5863 में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली , लाश पूरी सड़ चुकी थी। समाचार के अनुसार आज सुबह स्थानीय महानगरपालिका के तोड़क दस्ते के द्वारा वहाँ अवैध कब्ज़े को गिराने पहुंची थी।
तोड़क कार्यवाही के दौरान एक पतरे से कबर को जैसे ही हटाया गया वह काफी समय से खड़ी गाडी दिखी जिसमे से इस अज्ञात व्यक्ति की लाश कर्मचारियों को नज़र आई। तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया। गोरेगांव पुलिस अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया और अज्ञात व्यक्ति का शव सरकारी अस्पताल में आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया।