Khargone Cow Smuggler: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का दौरा होने वाला है, जिसके चलते जिले में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया. सीएम के दौरे के पहले सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए लगी चेकिंग में गोवंश की अवैध तस्करी करते एक वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शातिर तस्कर ट्रक को तिरपाल से ढक कर उसमें गोवंशों को भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे. पुलिस को देख ड्राइवर चाबी लेकर ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया. यह पूरी घटना खरगोन के चैनपुर थाना की है.

मुखबीर से मिली थी सूचना

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा में लगी पुलिस की टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि राजस्थान पासिंग ट्रक में गोवंश को ठूस-ठूस कर अवैध रूप से ला जाया रहा है. ट्रक को तिरपाल की सहायता से ढंकते हुए वह पाडल्‍या फाटा से महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है. मुखबिर के बताए स्‍थान पर थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने अपनी पुलिस टीम तत्काल रवाना की और बेरिकेड्स लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की. पुलिस टीम पलोना फाटा पर पाडल्‍या तरफ से आने वाले वाहनों को चेक रही थी, तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का ट्रक पाडल्‍या तरफ से आता दिखा. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक का ड्राइवर ट्रक को रोड किनारे खड़ा करने लगा. जिससे पहाड़ी में टकरा कर रोककर ड्राइवर जंगल और पहाड़ क्षेत्र का फायदा उठाकर ट्रक की चाबी लेकर भाग गया.

57 जीवित और 4 गोवंश मृत पाए गए

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए ट्रक की जांच करने पर उसमें डबल पार्टीशन बनाकर गोवंश ठूस ठूस कर भरे पाए गए थे. दोनों पार्टीशन मे भरे गोवंश को बारीकी से चेक कर 57 गोवंश जीवित और 4 गोवंश मृत पाए गए. गोवंश में गाय केडे और सांड भरे थे. उक्‍त गोवंश को महाराष्‍ट्र ले जाया जा रहा था. जब्त किए गए गोवंश की कीमत करीब 5 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है. ट्रक ड्राइवर के फरार होने के कारण अज्ञात चालक के विरूद्ध थाना चैनपुर में पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Previous articleमलाड मस्ती में शामिल हुए काजोल, रेमो डिसूज़ा, राघव जुयाल
Next articleइंदौर की सडक़ों से 11 हजार मवेशी अफसरों ने बेच डाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here