इटावा, । कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की रात को भिंड रोड पर हनुमान टीला के पास से एक मुठभेड के बाद दस हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में गोली गौ तस्कर के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से तमंचा, कारतूस व खोखा के अलावा एक बाइक बरामद हई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के लिए जाते समय दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक व्यक्ति भाग जाने में सफल रहा था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
गुरूवार की रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विक्रम सिंह चौहान अपने हमराह फोर्स के साथ बदमाशों की तलाश में थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दस हजार का इनामी व गौ तस्करी में वांछित चल रहा आरोपी बाइक से मानिक पुर मोड होत हुए इटावा की ओर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने हनुमान टीला के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी उन्हें एक बाइक सवार आता दिखाई दिया।
पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई की। जबाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पडा। तलाशी में उसके पास से तमंचा कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम जफर उर्फ जफरूद्दीन उर्फ भल्लू पुत्र मुख्तयार निवासी कुदरकोट औरैया बताया। पुलिस घायल को अस्पताल ले गई जहां उसका उपचार कराया गया।
Previous articleशाहरुख खान ने जवान के नए पोस्टर से उठाया पर्दा और कहा, ‘हर चेहरे के पीछे होता है मकसद’
Next articleCow Economy – देश में पशुपालन किसानों के लिए दैनिक आय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार का अच्छा जरिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here