जालौर. जालौर का गो रक्षा सेवा संस्थान कड़ाके की ठंड में गोवंश की सुरक्षा के लिए एक खास मिसाल पेश कर रहा है. यहां ठंड से बचाव के लिए गोवंश को रजाई और चादर ओढ़ाई जाती है, साथ ही उन्हें गर्म और पौष्टिक आहार भी दिया जाता है. इस संस्थान में गोवंश की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास निःस्वार्थ भाव से किया जाता है.

400 गोवंशों की देखभाल 
संस्थान के सदस्य दीपक सुथार ने लोकल 18 को बताया कि यहां करीब 400 गोवंश रहते हैं, और उनकी देखभाल के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. ठंड से बचाने के लिए गोशाला में अलाव जलाए जाते हैं और अजवायन का धुआं किया जाता है, जिससे गोवंश को सर्दी से राहत मिलती है. पशु चिकित्सकों द्वारा इन्हें गर्म और पौष्टिक आहार दिया जाता है, जिसमें सर्दियों में जरूरी पोषण सामग्री शामिल होती है.

निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा

संस्थान की एक विशेष एंबुलेंस सेवा भी है, जो 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में किसी भी घायल गोवंश को तुरंत सहायता प्रदान करती है. सचिव अर्जुन सुन्देशा ने बताया कि लोग इस सेवा का लाभ उठाने के लिए केवल एक कॉल कर सकते हैं. एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल गोवंश को संस्थान में लाती है, जहां उनका उपचार किया जाता है.

सर्दियों मे दिया जाता है खास पौष्टिक आहार
पशु चिकित्सक जितेंद्र ने लोकल 18 को बताया कि सर्दियों में गोवंश को बीमारियों से बचाने के लिए विशेष सावधानियां बरती जाती है. ठंडे पानी के बजाय गुनगुना पानी पिलाया जाता है और उन्हें गर्म वातावरण में रखा जाता है. वहीं, पौष्टिक आहार के तहत गुड़, चना, और अन्य गर्म खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं.
संस्थान के सदस्यों ने यह भी बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा कर रहे हैं.  इस सेवा के तहत आस-पास के चौराहों और खुले स्थानों पर पाई जाने वाली गायों को भी संस्थान लाकर उनकी देखभाल की जाती है.

कड़ाके की ठंड में ऐसे करें आवारा गोवंश की सुरक्षा 
इस गोशाला में बनाए गए डैम पूरी तरह से कवर हैं, जिससे ठंड और बारिश के प्रभाव से गोवंश को बचाया जा सके. सदस्य दीपक सुथार ने बताया कि ठंड के इस मौसम में, अगर हर कोई अपने आसपास की गोवंश की देखभाल करे, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. रजाई-चादर ओढ़ाने, गुनगुना पानी पिलाने और पौष्टिक आहार देने जैसे छोटे प्रयासों से इन बेजुबानों को सर्दियों में राहत मिल सकती है.

Previous articleभारत का पहला CPR ऐप “रिवाइव CPR ऐप” लॉन्च
Next articleगौ सेवा संकल्प अभियान, 4 ट्रैक्टर चारा लेकर गौशाला पहुंचे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here