– अजय कुमार पटवा
उज्जैन. उज्जैन में पशु प्रेम की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां गाय लक्ष्मी मीरा की मौत के बाद गांव के लोगों ने सम्मान के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली. अब उसकी याद में गांव वासियों ने मिलकर मृत्युभोज दिया. इस दौरान निमंत्रण कार्ड बांटे गए. भोजन में छह प्रकार के पकवान बनवाए गए.
उज्जैन की घट्टिया तहसील के बकानिया गांव में बीते दिनों गाय की अंतिम यात्रा निकाली गई थी.  गाय का विधिवत हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया था. अपनी लाडली गाय की याद में गांव वासियों ने भोजन प्रसादी का आयोजन किया. इस दौरान निमंत्रण कार्ड बनवा कर लोगों को भेजे गए. गाय की फोटो रखकर उसे याद किया गया और मृत्यु भोज दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे.
मृत्युभोज के लिए ग्रामीणों ने इकट्ठे किए पैसे
उज्जैन में गाय के अंतिम संस्कार के बाद मृत्यु भोज कराया गया है. मृत्यु भोज के लिए निमंत्रण पत्र बनवाकर गांव में बांटे गए. इस मृत्यु भोज का आयोजन कराने के लिए गांव वालों ने मिलकर डेढ़ लाख रुपए इकट्ठे किए थे. 1 दिन पहले गाय को याद किया गया. इसके अगले दिन मृत्यु भोज में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने कहा कि गाय की याद में हर साल आयोजन किए जाएंगे
Previous articleCow Economy – 240 गाय, इजरायली तकनीक और मिल्किंग मशीन…सालाना 5 करोड़ की कमाई; जिद से कोटा के युवक ने बदली किस्‍मत
Next articleरोचक व रोमांचक है महिलाओं पर केंद्रित डार्क कॉमेडी फिल्म “चार लुगाई”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here