पाली:- कहते हैं कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. इसी कहावत को चरितार्थ राजस्थान के इन युवाओं ने किया है. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर भी पशुओं की जान बचाने में सबसे आगे रहे. राजस्थान के पांचला खुर्द ग्राम पंचायत के युवाओं द्वारा गौ सेवा के उद्देश्य से एक टीम बनाई और आज भी यह टीम गायों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहती है. इसी गांव की सरहद में बहने वाली राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में प्यासी गौ माता अपनी प्यास शांत करने के प्रयास में गिर गई, जिसको देखकर गांव के ही कुछ युवाओं ने बहती हुई गौमाता को बचाने की ठानी. राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में गाय के गिरने की सूचना पर टीम सदस्यों ने मेहनत की. लेकिन पानी कम होने से गाय को बाहर निकालने में मुश्किल हो रही थी, जिसके चलते जेसीबी की सहायता से गाय को बाहर निकाला गया.
सूचना मिलते ही ऐसे पहुंचे टीम के सदस्य
नहर में गिरी गाय की सूचना जब आसपास के तकरीबन 30-40 किलोमीटर की परिधि में पांचला, चामू, चेराई, चंडालिया, घेवडा, गगाड़ी, खुडियाला, बडला बिजारिया बावड़ी आदि गांवों में फैली, तो इस टीम के सदस्य तुरंत पहुंच गए. इस दौरान ओमाराम बेनीवाल,अमेश बैरड़ ,लिखमाराम लुखा,महेंद्र कुमार,रूपाराम बेनीवाल,महेंद्र,आदि ने जेसीबी से गाय को बाहर निकाला.
कई सालों से कर रही इसी तरह से सेवा
गायों की सेवा के लिए यह टीम आज से नहीं, बल्कि पिछले कई सालों से इसी तरह काम कर रही है. गायों के इलाज से लेकर उनको खाना खिलाना हो या फिर कहीं पर भी गायों को इस तरह से रेस्क्यू करना हो, उसको लेकर हमेशा यह टीम सतर्क रहती है. साथ ही इस टीम के युवा तो अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. ऐसे में जहां बारिश का समय चल रहा है, उसी बीच नहर में गिरी गाय को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाने का काम इस टीम ने किया.