आदित्य कृष्ण/ अमेठी: गाय को मां का दर्जा दिया गया है, लेकिन आज सड़क पर गौवंशों की दुर्दशा देख कहीं न कहीं अपने आप में गौ संरक्षण पर सवाल उठता है. इसलिए गौ सरंक्षण को अब बढ़ावा दिया जा रहा है.  इसके साथ ही गाय पालने का व्यवसाय कर बड़े स्तर पर किसान मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए प्रोत्साहित कर उन्हें अनुदान भी दिया जा रहा है. पशुपालन विभाग की तरफ से अनुदान पर आप गौपालन शुरू कर सकते हैं. इस काम से आपको काफी फायदा होगा और आप अपने व्यवसाय की शुरुआत एक अच्छे काम से कर सकते हैं.

इतना मिल रहा अनुदान किसानों को होगा फायदा

जिले के किसानों को  गौपालन के लिए  40 से 50% का अनुदान दिया जा रहा है. जिससे गौ पालन में उन्हें कोई आर्थिक समस्या ना आए. इसके साथ ही पशुपालन विभाग किसानों के गोवंशों का बीमा भी कर रहा है. जिससे भविष्य में गोवंश यदि बीमार पड़ते हैं, तो उनका इलाज भी आसानी से हो सके. आंकड़ों के मुताबिक 50 से अधिक किसान जिले में गौ पालन कर मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में किसानों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे वह गौपालन करें और मुनाफा कमाए.

इन कागजातों की पड़ेगी जरूर

किसानों को पशुपालन के साथ गौपालन के लिए अनुदान का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक के साथ फोटो और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. जिले के पशु विभाग कार्यालय पर जाकर आप अपना आवेदन दर्ज करवा सकते हैं और आप पशुपालन के साथ गौपालन योजना का लाभ ले सकते हैं.

सभी किसानों को करना चाहिए गौ पालन

गौपालन करने वाले प्रगतिशील किसान हरकेश सिंह बताते हैं कि आज गौपालन से उनकी किस्मत बदल गई है और उन्हें मुनाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सभी किसान गौपालन करना शुरू कर दें तो सड़क पर गायों की दुर्दशा होनी बंद हो जाएगी और गोवंश को संरक्षण मिलेगा.

जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन शुक्ला बताते हैं कि किसानों को समय-समय पर पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो भी योजनाएं अभी वर्तमान समय में चल रही हैं, उसमें पशुपालन और गौपालन भी शामिल है. मेरी किसानों से अपील है कि जो भी किसान पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं वह आकर आवेदन करें. जो भी योजनाओं में उन्हें लाभ देने का प्रावधान होगा वह उसे दिया जाएगा.

Previous articleसंगमेश्वर महादेव जहां नागराज शिवलिंग से लिपटते हैं
Next articleपानी की तलाश में लिफ्ट कैनाल में गिरी गाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here