बिजली उत्पादन और रिकॉर्ड कोयला अनलोडिंग मामले को लेकर अभय हरणे और उनकी पूरी टीम को बधाई
मुंबई। महानिर्मिित के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पी. अनबलगन ने 28 नवंबर को कोराडी-खापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन का दौरा किया। डॉ. पी. अंबलगन ने नवंबर महीने में चार बार 100 प्रतिशत से ज्यादा बिजली निर्माण और कोराडी सेट नंबर 6 और सेट 8, 9, 10 से अिधकतम बिजली उत्पादन और रिकॉर्ड कोयला अनलोडिंग मामले को लेकर अभय हरणे और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कोराडी प्रशिक्षण केंद्र और अत्याधुनिक एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही बिजली उत्पादन से जुड़े महत्वपूर्ण कारकों जैसे कोयला पाइप कन्वेयर, एफजीडी, ऐश यूटिलाइजेशन और अन्य मामलों पर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने बदलते प्रतिस्पर्धी माहौल में िटकने के लिए समग्र विकास के संदर्भ में अधिक केंद्रित और नियोजित व्यावसायिक पद्वितयों को अपनाने की प्रेरणा सभी कर्मचारियों और अिधकारियों को दी। इस अवसर पर महानिर्मिित के संचालक (संचलन-प्रकल्प) संजय मारुडकर, सभी कार्यकारी निदेशक (संवसु-२) पंकज सपाटे, कार्यकारी निदेशक (पर्यावरण व सुरक्षा) डॉ. नितीन वाघ, प्रभारी कार्यकारी निदेशक (कोयला) राजेश पाटील, मुख्य अभियंता अभय हरणे, राजू घुगे, राजेश कराडे, शरद भगत, नारायण राठौड़ और उपमुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, िवभाग प्रमुख व संबंिधत एजेंसी के संचालक उपस्थित रहे।
प्रो डॉ कुंजल त्रिवेदी के अद्भुत संचालन में संस्कृत विभाग द्वारा वर्ष 2022 अंतर्गत "
'आषाढ़स्य प्रथम दिवसे'
कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. डॉ...